पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर ने कांग्रेस डिसिप्लिनरी कमेटी को अपना जवाब सौंप दिया है जिसमें सांसद परनीत ने उनसे सवाल पूछने वालों पर ही निशाना साधने का काम किया है. परनीत कौर ने कांग्रेस के कारण बताओ नोटिस के जवाब में कहा कि मैं राज्य से जुड़े मुद्दों के निदान के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से मिलती रहूंगी, जो कार्रवाई करनी है, वो कर सकते हैं.
यहां चर्चा कर दें कि दो दिन पहले ही परनीत कौर को डिसिप्लिनरी कमेटी की तरफ से शो-कॉज नोटिस भेजा गया था जिसका जवाब उनकी ओर से दिया गया है. इससे पहले कारण बताओ नोटिस पर सांसद परनीत कौर ने कहा था कि कांग्रेस जो चाहे फैसला ले सकती है.
नोटिस मिलने के बाद पंजाब के पटियाला से सांसद परनीत कौर ने शनिवार को कहा था कि कांग्रेस जो भी फैसला लेना चाहती है, उसका स्वागत है. हालांकि, कौर ने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. परनीत कौर की यह टिप्पणी कांग्रेस द्वारा उन्हें निलंबित किये जाने के एक दिन बाद आयी थी. कौर को जारी कारण बताओ नोटिस में उनसे यह भी बताने के लिए कहा गया था कि उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित क्यों नहीं किया जाना चाहिए.
"…I've always stood by my constituents, constituency & my state Punjab & have taken up their issues regardless of which Govt is in power…As to action against me, you're free to take whatever action you wish,"replies Congress MP Preneet Kaur to party's show-cause notice to her pic.twitter.com/0PqhisRaMX
— ANI (@ANI) February 6, 2023
यहां आपको बता दें कि सांसद परनीत कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं, जो कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गये थे. पटियाला से सांसद कौर ने शनिवार को ट्विटर पर कहा था कि कांग्रेस जो भी निर्णय लेना चाहती है, उसका स्वागत है. मैंने हमेशा पार्टी और लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, जिन्होंने मुझे बार-बार चुना है. मैं उनकी (जनता) आभारी हूं और हमेशा की तरह उनकी सेवा करती रहूंगी. मुझे अपनी ताकत अपने लोगों से मिलती है। बाकी सब गौण है.
भाषा इनपुट के साथ