बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार को श्रीमद भागवत कथा का आयोजित हुआ. कथा में शामिल हुए बिहार के पूर्व मंत्री व वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने इस शुभ मौके पर राज्य वासियों की उन्नति और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा लोगों को धर्म व जाती से ऊपर उठ कर इंसानियत की सीख देती है.
दूसरों की मदद करना ही असली इंसानियत : मुकेश सहनी
दरअसल मुकेश सहनी मुजफ्फरपुर के राज डीहजीवर पंचायत में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे थे. इस आयोजन में सम्मिलित होकर उन्होंने यज्ञ में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में मुकेश सहनी ने कहा कि सद्कर्म और परोपकार तथा दूसरों की मदद करना ही असली इंसानियत है. उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा भी मनुष्य को यही सीख देती है. मनुष्य चाहे किसी भी जाति या धर्म के हो लेकिन हमारे लिए सबसे पहले इंसान और इंसानियत है.
श्रीमद् भागवत कथा से मन में सात्विक विचार उत्पन्न होता है : मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि आज के दौर में लोग एक दूसरे के लिए वक्त भी नहीं निकाल पाते हैं. सभी इंसान बस एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में लगा हुआ है और रेस में दौड़ रहा है. ऐसे में श्रीमद् भागवत कथा जैसे आयोजनों से लोगों को एक दूसरे से मिलने का मौका भी मिल जाता है. साथ ही इन आयोजनों की वजह से लोगों के मन में सात्विक विचार भी उत्पन्न होते हैं और दूसरों की मदद करने की प्रवृत्ति भी बढ़ती है. इसके बाद मुकेश सहनी ने महादेव से बिहार की जनता के लिए खुशहाली और तरक्की की कामना भी की