15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में महज ढाई घंटे में लूट की दो वारदात, मैनेजर से 22 लाख तो शख्स से लुटेरे ले उड़े 46 हजार

एक लूट की वारदात के महज ढाई घंटे बाद लूट की दूसरी वारदात से सीवान के लोग डरे हुए हैं और प्रशासन पर आक्रोश जता रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

सीवान. बिहार के बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को एक के बाद एक लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया है. एक लूट की वारदात के महज ढाई घंटे बाद लूट की दूसरी वारदात से सीवान के लोग डरे हुए हैं और प्रशासन पर आक्रोश जता रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. कई इलाके में लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की जा चुकी है. लोगों से भी पूछताछ जारी है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

सरेआम पिस्टल के बल पर हुई लूट

लूट की पहली घटना नगर थाना इलाके के छपरा रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित महाराणा हीरो बाइक शो-रूम के मैनेजर सत्येन्द्र वर्मा के साथ हुई. लुटेरों ने उनसे 22 लाख रुपये लूट लिये. लुटेरों ने पिस्टल के बल पर बैग में रखे पैसे लेकर फरार हो गये. दूसरी घटना पंजाब नेशनल बैंक के पास हुई. वहां पिस्टल के बल पर पंकज कुमार सिंह से 46 हज़ार रुपये लूट लिये गये. घटना के बाद नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात करने की बात कह रहे हैं. हालांकि नगर के थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने कुछ दिन पहले ही पदभार संभाला है, लेकिन ढाई घंटे के अंदर दो लूट की वारदात ने पुलिस पर सवाल तो उठा ही दिया है.

पॉश इलाके में दो-दो वारदात

शहर के सबसे व्यस्त इलाकों से एक छपरा रोड के महाराणा हीरो के मैनेजर सत्येन्द्र श्रीवास्तव से 22 लाख कैश की लूट उस वक्त हुई, जब वह अपने एजेंसी से बैग में करीब 22 लाख रुपये लेकर घर की तरफ जा रहे थे. तभी लुटेरों ने मैनेजर के ऊपर पिस्टल तानी और बैग लेकर फरार हो गये. दूसरी घटना भी शहर के पॉश इलाके ललन कॉम्प्लेक्स की है. जब मुफस्सिल थाना इलाके के कुर्मी हाता के रहनेवाले पंकज सिंह करीब 46 हज़ार बैंक से निकाल कर नीचे उतरे थे. तभी पिस्टल का भय दिखा कर लुटेरों ने पैसे लूट लिये. थानाध्यक्ष सुदर्शन राम तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द इसमें गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें