तुर्की में सोमवार की सुबह अपने साथ तबाही लेकर आयी. पूरा शहर भूकंप से झटकों से हिल रहा था. ठंड में लोग बदहवास इधर से उधर भाग रहे थे. हर तरफ तबाही का मंजर था. दक्षिण पूर्वी तुर्की और दक्षिण सीरिया में सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने हर ओर तबाही मचा दी. 1500 से अधिक लोग काल के गाल में समा गये. वहीं, सैकड़ों इमारत जमींदोज हो गये. रह गई थी तो बस चीख पुकार और मातम मनाते लोग.
#UPDATE | More than 1,500 killed in powerful earthquake that struck #Turkey and #Syria earlier today. With toppled buildings & hundreds trapped toll expected to rise as rescue work is underway, reports AP#TurkeyEarthquake pic.twitter.com/RPnXaTwcCB
— ANI (@ANI) February 6, 2023
इतनी बड़ी तबाही के बाद जोर शोर से राहत और बचाव कार्य चल रहा है. जैसे-जैसे मलबा हट रहा है मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है. घायलों से अस्पताल पटा हुआ है. आसमान से सिर उठाकर बात करते इमारत सैकड़ों जिंदगी को लीलकर अब धूल फांक रहे हैं. तबाही का यही मंजर सीरिया में भी नजर आया. वहां भी भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किए गए हैं. सोमवार को आया भूकंप इतना ताकतवर था कि इसके झटके ग्रीस, जॉर्डन, सीरिया, इराक, लेबनान, मिस्र समेत कई और देशों में महसूस किए गए.
तुर्की में जितना शक्तिशाली भूकंप आया था उतनी ही भीषण वहां तबाही मची है. हर तरफ चीख-पुकार सुनाई दे रही है. सड़कों पर लोग बदहवास खड़े होकर अपने आशियाने को जमींदोज होते देखते रहे. लेकिन कुदरत की शक्ति के आगे सारी जद्दोजहद बेकार हो गई. भूकंप से जिस तरह बड़ी-बड़ी इमारत जमींदोज हो रहे थे वो दृश्य किसी डरावने सपने से कम नहीं था. वीडियो देखकर आप भी खोफजदा हो जाएंगे.
भूकंप के बाद हर ओर दिखी तबाही ही तबाही
Plzzzzz Pray fa Turkey 🙏🏻
7.8-magnitude earthquake in Turkey.More than 10 cities are affected #turkiyeearthquake #earthquake #GRAMMYs pic.twitter.com/qe1e9HLa4a— UZAIR SHAHID (@UZAIR_SHAHID) February 6, 2023
देखते ही देखते जमींदोज हो गई इमारत
#Turkey #earthquake #Syria #Iraq #Turkey #Iran#earthquake #Turkey
Prayers for Turkey 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/Eh6ny5qYut
— vipin singh (@vipin_tika) February 6, 2023
दूर-दूर तक दिखी सिर्फ तबाही
WATCH: Major destruction in Elbistan, Turkey, which is near the epicenter of the new earthquake pic.twitter.com/m3IOuwaQzc
— BNO News Live (@BNODesk) February 6, 2023
देखते ही देखते ढेर हो गयी इमारत
https://twitter.com/cherry7321/status/1622590057398865922