15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम बम विस्फोट : तृणमूल कार्यकर्ता लालटू शेख के शव के साथ रोड जाम, दोषियों को फांसी देने की मांग

बम से हुए हमले में घायल लालटू शेख का रविवार को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में निधन हो गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लालटू स्थानीय लोगों का प्रिय था. यही वजह है कि उसका शव गांव पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला में हुए बम विस्फोट में तृणमूल कार्यकर्ता लालटू शेख की मौत हो गयी थी. लालटू का शव सोमवार को कोलकाता से माड़ग्राम पहुंचा. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने लालटू शेख के शव के साथ सड़क जाम कर दी. साथ ही उसके परिजनों ने हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. ग्रामीणों के हंगामे की वजह से एक बार फिर तनाव बढ़ गया.

मुख्यमंत्री से लालटू के ग्रामीण करेंगे ये मांग

ग्रामीणों ने कहा कि लालटू की हत्या करने वालों को फांसी की सजा दी जाये. ग्रामीणों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी यह मांग करेंगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इस बीच, कोर्ट में पेश किये गये 6 लोगों को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया.

कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में लालटू शेख की हुई मौत

बम से हुए हमले में घायल लालटू शेख का रविवार को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में निधन हो गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लालटू स्थानीय लोगों का प्रिय था. यही वजह है कि उसका शव गांव पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय कांग्रेस नेता सुजाउद्दीन, उनके बेटे शेख लकी, शेख बापी को लालटू समेत 2 लोगों की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है.

Also Read: Birbhum Violence: बीरभूम माडग्राम के बाद दुबराजपुर में 30 बम मिलने से मचा हड़कंप, बर्दवान में बम विस्फोट
शनिवार रात से ही धुलफेला गांव का माहौल गरम

बीरभूम के रामपुरहाट के माड़ग्राम के धुलफेला गांव में शनिवार की रात से ही माहौल गरम है. आरोप है कि माड़ग्राम एक ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रधान भुट्टो शेख के भाई लालटू शेख और उसके दोस्त न्यूटन शेख पर बम से हमला हुआ था. बम से हुए हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गया. आरोप है कि जख्मी होने के बाद लालटू पर लोहे के शब्बल सहित कई भारी वस्तुओं से हमला किया गया.

रास्ते में हो गयी न्यूटन शेख की मौत

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही न्यूटन शेख की मौत हो गयी. घायल लालटू शेख को पहले रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और बाद में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार दोपहर ट्रॉमा केयर यूनिट में उसकी मौत हो गयी. डॉक्टरों ने बताया कि लालटू शेख की मौत अत्यधिक खून बहने और लगातार तीन बार दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

गांव की सुरक्षा कड़ी की गयी

इस घटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. गांव में तनाव का माहौल है. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए गांव की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. न्यूटन शेख के शव को रविवार देर शाम को ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. पुलिस की मौजूदगी में लालटू शेख के शव को भी दफन कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें