अंबर, पटना. पीएम पोषण योजना के तहत मिड-डे मील के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में नये बर्तन दिये जाने हैं. नये बर्तन के लिए करीब ढाई महीने पहले टेंडर भी जारी कर दिया गया है. मगर, जिले के स्कूलों में अब तक नये बर्तनों की डिलिवरी नहीं की गयी है. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय की ओर से एक प्राइवेट कंपनी से 29 नवंबर 2022 को ही जिले के सभी स्कूलों में बर्तन पहुंचाने को लेकर करार किया गया था. करारनामा के मुताबिक मार्च के अंत तक जिले के करीब 2910 स्कूलों में नये बर्तन पहुंचाने हैं.
बर्तन की आपूर्ति के लिए चार अलग-अलग ग्रुप में स्कूलों को बांटा गया है. इसमें ग्रुप ए में 50, ग्रुप बी में 51 से 150, ग्रुप सी में 151 से 250 और ग्रुप डी में 250 से अधिक नामांकन वाले स्कूलों को रखा गया है. 50 बच्चों वाले स्कूल को एक सेट में 14 बर्तन दिये जायेंगे. इसी तरह बच्चों की संख्या के अनुसार बर्तनों के सेट को बढ़ा कर दिया जायेगा. जिले में सबसे अधिक मोकामा प्रखंड में 148 स्कूलों में बर्तनों की डिलिवरी दी जानी है. वहीं मनेर में 138, नौबतपुर में 145, फुलवारीशरीफ में 125, फतुहा में 108 स्कूलों में बर्तनों की डिलिवरी करनी है. इसके साथ ही शैक्षणिक अंचल गुलजारबाग में 135, मालसलामी में 136 स्कूलों में नये बर्तन की डिलिवरी की जानी है.
2018 के बाद स्कूलोंं में मिड डे मील के बर्तन बदले जा रहे हैं. स्कूलों को दिये जाने वाले सभी नये बर्तन स्टील के होंगे. स्कूलों को दिये जाने वाले बर्तन एक सेट में पंद्रह तरह के होंगे. इनमें स्टील की बाल्टी, छलनी, छोटी-बड़ी चम्मच, जग, तीन साइज के ढबारा, राइस फिल्टर वेसल आदि प्रोडक्ट को शामिल किया गया है.
मध्याह्न भोजन योजना की डीपीओ पूनम कुमारी ने बताया कि जिस कंपनी को टेंडर दिया गया है, उन्हें निर्धारित समय पर डिलिवरी के लिए करार किया गया है. मार्च के अंत तक सभी स्कूलों में बर्तनों की डिलिवरी की जानी है. कंपनी की ओर से बेतिया, गोपालगंज समेत अन्य जिलों में बर्तनों की आपूर्ति की जा रही है. जिले के स्कूलों में बर्तनों के सेट को भेजना शुरू किया जायेगा.