कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास और आसपास के इलाकों की सुरक्षा और सख्त की जा रही है. 56 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री के आवास के पास 30 हाइटेक कैमरे लगाये जा रहे हैं. इससे पुलिस 24 घंटे कड़ी नजर रख सकेगी. कोलकाता पुलिस के सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री आवास के आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में अन्य कैमरे पहले से मौजूद हैं. अब वहां पेरिमीटर इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम (पीआइडीएस) से युक्त कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सिस्टम होगा.
बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले एक युवक हाथ में लोहे का रॉड लेकर पूरी रात मुख्यमंत्री आवास के अंदर घुसपैठ कर खड़ा रहा था. रातभर छिपे रहने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटना के बाद से मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर सवाल खड़े किये जा रहे थे. युवक वहां किस उद्देश्य से आया था, इससे जुड़ा स्पष्ट कारण अब तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है. इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पीआइडीएस सिस्टम एवं सेंसर युक्त कैमरे लगाने का फैसला लिया. जिसपर तेजी से काम किया जा रहा है.
सीएम आवास पर लगने वाले हाईटेक कैमरे से 24 घंटे निगरानी की जा सकेगी. सीएम आवास में लगने वाले इन कैमरों की निगरानी से कोई नहीं बच सकता है. जब कोई कैमरे के नीचे के क्षेत्र से प्रवेश करता है तो उससे जुड़े सेंसर सक्रिय हो जाते हैं और सुरक्षा में मौजूद लोगों को सतर्क कर देते हैं. सीएम आवास के पास कई गलियों में पुलिस