कांग्रेस ने अदाणी समूह से जुड़े मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर बड़ा सवाल खड़ किया. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, अदाणी और पीएम मोदी को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया. उन्होंने कहा, लोगों का करोड़ों का पैसा डूब गया है. अदाणी की वजह से दूसरी कंपनियां प्रभावित हुईं. उन्होंने बताया, अदाणी मामले को लेकर मंगलवार सुबह 10 बजे सभी विपक्षी दलों की बैठक होगी.
कांग्रेस ने JPC की मांग की
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, अदाणी के ‘मेगा-स्कैम’ के खिलाफ आज सभी राज्यों में एसबीआई और एलआईसी कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिस तरह से पीएम मोदी अदाणी मुद्दे को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं और संसद में इस पर बहस को बाधित कर रहे हैं. हम इसके बारे में एक संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) चाहते हैं.
लोगों के हितों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जा रहे : कांग्रेस
जयराम रमेश ने कहा, सरकार को बताना चाहिए कि भारतीय जीवन बीमा निगम और कई सार्वजनिक बैंकों में पैसा जमा करने वालों के हितों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस महासचिव ने यह सवाल भी किया कि एलआईसी ने जोखिम भरे अडाणी समूह में भारी-भरकम निवेश कैसे कर दिया? रमेश यह भी पूछा, क्या प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय या स्वयं एलआईसी में से किसी ने इन संदिग्ध निवेशों के बारे में कोई चिंता व्यक्त की थी? क्या ऐसी चिंताओं को खारिज कर दिया गया था और यदि हां, तो किसके द्वारा?
क्या है मामला
अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है. वहीं, अदाणी समूह ने कहा है कि वह सभी कानूनों और सूचना प्रकट करने संबंधी आवश्यकताओं का अनुपालन करता है.