PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वालों को अब अपनी अगली किस्त का इंतजार है. अगली किस्त यानी पीएम किसान की 13वीं किस्त. इस योजना की अगली किस्त यानी 13वीं किस्त के बारे में किसान जानना चाहते हैं. तो आइए आपको इसके बारे में ताजा अपडेट देते हैं. वैसे तो सरकार की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गयी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होली के पहले 13वीं किस्त जारी की जा सकती है, जिसमें किसानों को 2 हजार रुपये का लाभ मिलेगा.
एग्रीकल्चर इंडिया की ओर से एक ट्वीट किया गया है. इसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11.37 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों ने पंजीकरण करवाया हुआ है. पीएम किसान योजना के तहत भारत सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
यह योजना केंद्र की मोदी सरकार चलाती है जिसका उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ करना है. किसानों की स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से उन्हें केंद्र सरकार आर्थिक सहायता किसानों को देती है जिसके तहत साल में 6 हजार रुपये किसानों के खाते में डाले जाते हैं. ये मदद दो-दो हजार की तीन किस्तों में किसानों को दिये जाते हैं. अबतक केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में 12 किस्त डालने का काम कर चुकी है. किसानों को अब पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है.
Also Read: 7th Pay Commission: DA में होगी 4 % की वृद्धि! MODI सरकार होली के पहले दे सकती है ये खुशखबरी
12 किस्त जारी होने के बाद अब किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है जिससे पहले उन्हें कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है. यदि किसानों को इस योजना का लाभ लेना है तो कुछ गलतियों से बचने की जरूरत है जिसकी वजह से उनके पैसे अटक सकते हैं. जानें कौन सी है वो गलतियां…
-यदि आप चाहते हैं कि 13वीं किस्त के पैसे आपके खाते में आये तो, इसके लिए ई-केवाईसी जरूर करवा लें. यदि आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं. वहीं, आप पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से या फिर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी ई-केवाईसी करवाने में सक्षम हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11.37 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों ने पंजीकरण करवाया हुआ है।
पीएम किसान योजना के तहत भारत सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।#agrigoi #PMKisan pic.twitter.com/U6BZmuTnF8— Agriculture INDIA (@AgriGoI) February 5, 2023
-यदि आप चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ आगे मिलता रहे, तो आपको इसके लिए भू-सत्यापन करवाने की जरूरत है. सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के प्रत्येक लाभार्थी को ये करवाना जरूरी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.