15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: सपा सांसद एसटी हसन व उनकी पत्नी सड़क हादसे में घायल, गाड़ी का टायर फटा

यूपी से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन मुरादाबाद से दिल्ली जाते समय सड़क हादसे में घायल हो गये. टायर फट जाने के कारण उनकी कार डिवाइडर से टकरा गयी थी. इस हादसे में उनकी पत्नी और ड्राइवर भी घायल हुआ है.

Moradabad News: समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन की गाड़ी यूपी दिल्ली बॉर्डर पर डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे सांसद, उनकी पत्नी और ड्राइवर घायल हो गये. बताया जा रहा है कि गाड़ी का टायर फटने के कारण यह घटना हुई है. प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के बाद सभी दिल्ली स्थित आवास पर ले जाया गया है. दुर्घटना मुरादाबाद से दिल्ली जाते समय हुई.

मुरादाबाद रिश्तेदार के घर गये थे

सपा सांसद एसटी हसन सोमवार को दिल्ली से मुरादाबाद एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में आये थे. इसके बाद वह वापस पत्नी के साथ दिल्ली लौट रहे थे. देर रात यूपी से दिल्ली में प्रवेश करते समय टायर फटने के कारण उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. हादसे में ड्राइवर सहित तीनों लोग घायल हो गये.

पुलिस और राहगीरों ने बचाया

पुलिस और राहगीरों ने कार में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. एसटी हसन और उनकी पत्नी दिल्ली स्थित चले गये. सभी की स्थिति ठीक है.

अखिलेश यादव के करीबी नेताओं में हैं शामिल

सपा सांसद एसटी हसन मुरादाबाद से सांसद हैं. वो एमबीबीएस-एमएस डॉक्टर हैं. उन्होंने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. मुरादाबाद के वह मेयर भी रहे हैं. एसटी हसन सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी हैं. हमेशा विवादित बयानों के लिये वह चर्चा में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें