23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार: श्राद्धकर्म का भोज खाने से सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ी, स्कूल में अस्थायी अस्पताल बना चल रहा इलाज

एक साथ सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद ग्रामीणों में कोहराम मच गया है. घटना के बाद डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची है. गांव के सरकारी स्कूल में दर्जनों लोगों को इलाज कराया जा रहा है.

कटिहार. कटिहार में श्राद्ध के भोज में शामिल लगभग 150 लोग बीमार हो गये हैं. मामला कोढा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव की है. बीमार लोगों में कई की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी बीमार लोगों को गांव के स्कूल में ही मेडिकल कैंप लगाकर इलाज कराया जा रहा है, जबकि गंभीर लोगों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है. एक साथ सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद ग्रामीणों में कोहराम मच गया है. घटना के बाद डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची है. गांव के सरकारी स्कूल में दर्जनों लोगों को इलाज कराया जा रहा है.

स्कूल में बनाया गया अस्थायी अस्पताल 

बताया जाता है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव में एक शख्स की मौत के बाद श्राद्धकर्म का आयोजन किया गया था. उसमें गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे. अपने भाई का इलाज करा रहे उपेंद्र कुमार ने बताया कि भोज में खाना खाने के बाद देर रात एक के बाद एक सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. करीब 150 लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन वहां जगह कम पड़ गयी. इसके बाद डॉक्टरों ने पास के स्कूल में कैंप लगाकर लोगों का इलाज शुरू किया. कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

फिलहाल हालात नियंत्रण में

डॉक्टर अमित आर्य ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए बताया कि सुबह तक लगभग एक से डेढ़ सौ लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे. आनन फानन में कईयों को सदर अस्पताल भेजा गया. इस बात की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत गांव में मेडिकल टीम भेजा और फिर गांव के विद्यालय में ही लोगों का इलाज शुरू हो गया. फिलहाल हालात नियंत्रण में है, लेकिन जो लोग गंभीर रूप से बीमार हैं उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें