23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Internet Speed: रॉकेट की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, सरकार ने तय कर दी मिनिमम स्पीड लिमिट

सरकार ने ब्रॉडबैंड संपर्क की परिभाषा को संशोधित करते हुए न्यूनतम डाउनलोड स्पीड को दो एमबीपीएस (मेगाबिट्स प्रति सेकंड) कर दिया है. एक गजट अधिसूचना से यह जानकारी मिली है. इससे पहले, दूरसंचार विभाग ने इसे न्यूनतम डाउनलोड गति के रूप में 512 केबीपीएस (किलोबाइट प्रति सेकंड) पर बेंचमार्क किया था.

Minimum Broadband Internet Speed in India: इंटरनेट की धीमी स्पीड से त्रस्त यूजर्स के लिए सरकार का एक फैसला बड़ी राहत देनेवाला है. सरकार ने ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की परिभाषा में बदलाव करते हुए मिनिमम डाउनलोड स्पीड को बढ़ाकर 2 Mpbs कर दिया है. इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स को कम से कम 2 मेगाबिट प्रति सेकेंड की डाउलोड स्पीड मिलेगी. इस फैसले से देश के करोड़ों यूजर्स काे फायदा होगा और वे फास्ट स्पीड के साथ इंटरनेट यूज कर पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मिनिमम डाउनलोड स्पीड केवल 512 kbps थी.

सरकार ने ब्रॉडबैंड संपर्क की परिभाषा को संशोधित करते हुए न्यूनतम डाउनलोड स्पीड को दो एमबीपीएस (मेगाबिट्स प्रति सेकंड) कर दिया है. एक गजट अधिसूचना से यह जानकारी मिली है. इससे पहले, दूरसंचार विभाग ने जुलाई 2013 में अधिसूचित परिभाषा में इसे न्यूनतम डाउनलोड गति के रूप में 512 केबीपीएस (किलोबाइट प्रति सेकंड) पर बेंचमार्क किया था.

Also Read: JioFiber के प्लान में अब मिलेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, लॉन्च हुआ एंटरटेनमेंट बोनांजा

अधिसूचना में कहा गया है, 18 जुलाई 2013 की अधिसूचना द्वारा जारी ब्रॉडबैंड की परिभाषा को बदलते हुए और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद, केंद्र सरकार ने ब्रॉडबैंड की परिभाषा में संशोधन किया है. यह अधिसूचना 25 जनवरी, 2023 से लागू हो गई है. देश में 30 नवंबर, 2022 तक लगभग 82.54 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहक थे, जिनमें से 79.35 करोड़ वायरलेस ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता और शेष वायरलाइन उपयोगकर्ता थे.

भारत की टॉप-5 ब्रॉडबैंड कंपनियां

भारत में टॉप-5 सर्विस प्रोवाइडर्स का नवंबर 2022 के अंत में कुल ब्रॉडबैंड यूजर्स के 98.4% मार्केट शेयर पर कब्जा रहा है. भारत के शीर्ष 5 सर्विस प्रोवाइडरों में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (43 करोड़ यूजर्स), भारती एयरटेल (23 करोड़ यूजर्स), वोडाफोन आइडिया (12.3 करोड़ यूजर्स), बीएसएनएल (2.5 करोड़ यूजर्स) और एट्रिया कन्वर्जेंस (21 लाख यूजर्स) शामिल हैं.

Also Read: Jio के रास्ते चला Airtel, लाया नये Xstream Fiber ब्रॉडबैंड प्‍लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें