13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मूल की नताशा पेरियानयागम दुनिया की सबसे प्रभावशाली छात्र, CTY ने लगातार दूसरी बार दिया खिताब

भारतीय-अमेरिकी मूल की स्कूली छात्रा नताशा पेरियानयागम को अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (CYT) द्वारा लगातार दूसरे वर्ष "दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली" छात्रों की सूची में नामित किया गया है, 76 देशों के 15,000 छात्रों की ग्रेड स्तर परीक्षा में नताशा बनी अव्वल.

भारतीय-अमेरिकी मूल की छात्रा नताशा पेरियानयागम को अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (CTY) की ओर से लगातार दूसरी बार दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में शामिल किया गया है. यह सूची 76 देशों के 15,000 छात्रों की ग्रेड स्तर परीक्षा के नतीजों के बाद जारी की गई है.13 वर्षीय नताशा पेरियानयागम न्यू जर्सी में फ्लोरेंस एम गौडिनीर मिडिल स्कूल की छात्रा हैं. पेरियानयागम के माता-पिता दोनों चेन्नई से हैं.

2021 में भी नताशा ने जीता था खिताब

नताशा ने अपने नवीनतम प्रयास में सभी उम्मीदवारों के बीच उच्चतम ग्रेड प्राप्त किया है. बता दें कि CTY ने दुनिया के उन्नत छात्रों की पहचान करने के लिए ग्रेड स्तर से ऊपर की परीक्षा आयोजित की थी.नताशा पेरियानयागम ने 2021 में भी सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ की परीक्षा दी थी. उस समय नताशा 5वीं ग्रेड में थीं.

नताशा को पसंद है उपन्यास पढ़ना और डूडलिंग करना

नताशा पेरियानयागम के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को खाली समय में डूडलिंग करना और जेआरआर टोल्किन के उपन्यास पढ़ना बेहद पसंद है.

जॉन्स हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (CTY) के कार्यकारी निदेशक डॉ एमी शेल्टन ने कहा, ‘यह केवल एक परीक्षा में हमारे छात्रों की सफलता की पहचान नहीं है, बल्कि खोज और सीखने के उनके प्यार और उनके युवा जीवन में अब तक जमा किए गए सभी ज्ञान को सलाम है’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें