14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इन जिलों में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन बनाएगी अत्याधुनिक लैबोरेटरी, बच्चों को मिलेगी ये सुविधा

बिहार में बिल एंड मिलिंडा फाउंडेशन के द्वारा दो अत्याधुनिक लैब की स्थापना की जाएगी. बताया जा रहा है कि संस्थान के द्वारा इन लैब की स्थापना मुजफ्फरपुर और नालंदा में की जानी है. इस लैब के स्थापित होने से मुजफ्फरपुर में बच्चों में होने वाले जानलेवा बीमारी चमकी रोग से निपटन में आसानी होगी.

बिहार में बिल एंड मिलिंडा फाउंडेशन के द्वारा दो अत्याधुनिक लैब की स्थापना की जाएगी. बताया जा रहा है कि संस्थान के द्वारा इन लैब की स्थापना मुजफ्फरपुर और नालंदा में की जानी है. इस लैब के स्थापित होने से मुजफ्फरपुर में बच्चों में होने वाले जानलेवा बीमारी चमकी रोग से निपटन में आसानी होगी. दरअसल, मातृ-शिशु मृत्यु दर को शू्न्य पर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखने के लिए बिल एंड मिलिंडा फाउंडेशन की टीम सदर अस्पताल पहुंची. टीम में मेटरनल हेल्थ एंड न्यू बाॅर्न चाइल्ड हेल्थ के प्राेग्राम अधिकारी सराह रीड, सीनियर प्राेग्राम अधिकारी, सीनियर प्राेग्राम अधिकारी एमी चेलफेफर, निदेशक टर्की एमसी नेल, कॉट्री लिड पब्लिक पालिसी एंड फाइनेंस संतोष मैथ्यू, प्रोग्राम अधिकारी अनीता सिंह, अरिंदम रे, डॉ सिद्धार्थ शामिल थे. टीम तीन दिन तक यह टीम जिले के विभिन्न पीएचसी में क्षेत्र भ्रमण कर मातृ-शिशु स्वास्थ्य को लेकर किए जा रहे कार्यों का जायजा लेगी.

मुजफ्फरपुर व नालंदा में अत्याधुनिक लैबाेरेटरी बनेगी

सदर अस्पताल के एमसीएच समेत अन्य इलाज के तरीके की समीक्षा के बाद टीम कलेक्ट्रेट पहुंची. वहां डीएम प्रणव कुमार के साथ बैठक कर जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक किये जा गये कार्याें की जानकारी दी. वहीं आगे मातृ-शिशु स्वास्थ्य के लिए क्या किया जाना चाहिए, इस पर विमर्श किया. टीम ने डीएम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें काे बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिल एंड मिलिंडा फाउंडेशन काफी काम कर रहा है. इसके तहत पहले चरण में मुजफ्फरपुर व नालंदा में अत्याधुनिक लैबाेरेटरी बनाने की स्वीकृति दी गयी है. इसके लिए अगले कुछ ही दिनाें में काम शुरू कर दिया जायेगा.

तुर्की पीएचसी के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर देखेगी टीम

टीम बुधवार काे तुर्की पीएचसी और वहां के रजला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का जायजा लेगी. पीएचसी और वेलनेस सेंटर पर कैसे मरीजाें का इलाज किया जाता है,वहां प्रसूतियाें के इलाज के ताैर-तरीके के बारे में जानकारी लेगी. वहीं वार्ड 9 व 10 के हेल्थ सब सेंटर का भी जायजा लेगी. जबकि गुरुवार काे मुराैल पीएचसी का जायजा लेगी. इस माैके पर सिविल सर्जन डाॅ यूसी शर्मा, डीपीएम रेहान, राजेश झा, डाॅ सतीश कुमार, डाॅ एनके चाैधरी, केयर इंडिया के साैरव तिवारी, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार समेत सभी विभागाें के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें