Valentine Week 2023: प्यार का वीक वैलेंटाइन शुरू हो चुका है. इस साल वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी दिन मंगलवार से हुआ है. जिसमें कुल आठ दिन यानी 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. जिसमें रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और वैलेंटाइन्स डे आता है. हर वर्ष 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वेलेंटाइन-डे के दिन को चीन में ‘नाइट्स ऑफ सेवेन्स’ के नाम से तथा दोनों कोरिया में ‘वाइट डे’ के नाम से जाना जाता है. हमारे देश में वैदिक काल से यह ‘वसंतोत्सव’ के नाम से मनाते आ रहे हैं. वेलेंटाइन-डे प्यार भरे जज्बात को बयां करने का दिन है और संत वेलेंटाइन की याद में यह दिन मनाया जाता है. आइए जानते है ज्योतिष विशेषज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से राशि अनुसार क्या करें कि प्यार का रंग और अधिक गहराता रहे…
मेष राशि- लाल, ऑरेंज, सिंदूरी रंग के चित्र वाले ग्रीटिंग कार्ड तथा भेंट की वस्तुएं तथा इन्हीं रंगों के मिले-जुले पुष्पों के गुलदस्ते भेंट में दें.
उपाय- प्रेमी साथी से मिलने जाने से पहले गणेश जी या हनुमान जी का इन्हीं रंगों के फूलों से पूजन करें.
वृषभ राशि- सफेद रंग या अन्य हल्के रंगों के मिले-जुले रंगों वाले कार्ड तथा इन्हीं रंगों के पुष्पों के गुलदस्ते भेंट करें.
उपाय- मुलाकात से पहले माता सरस्वती का पूजन इन्हीं रंगों के पुष्पों से करें.
मिथुन राशि- हरियाली वाले चित्रित कार्ड तथा हरे पुष्प, जो हरी पत्तियों से घिरे हों, वे गुलदस्ते भेंट में दें.
उपाय- सुबह सबसे पहले माता शाकम्भरी का पूजन इन्हीं रंगों के पुष्पों से करें.
कर्क राशि- श्वेत रंग के चित्र वाले कार्ड तथा श्वेत क्रीम रंग के पुष्पों वाले गुलदस्ते भेंट करें.
उपाय- प्रात: नहाने के बाद माता लक्ष्मी का पूजन इन्हीं रंग के पुष्पों से करें.
सिंह राशि- रक्त वर्ण के पुष्प गुलाब, कमल इत्यादि पुष्पों का गुलदस्ता तथा इन्हीं रंगों के कार्ड भेंट करें.
उपाय- प्रेमी साथी से मुलाकात से पहले भगवान राम मंदिर में इन्हीं रंग के पुष्प चढ़ाएं.
कन्या राशि- श्वेत, हरे, तोतापरी रंग के पुष्पों का गुलदस्ता तथा इन्हीं रंगों के कार्ड भेंट में दें.
उपाय- माता अन्नपूर्णा का इन्हीं रंग के पुष्पों से पूजन करें.
तुला राशि- श्वेत, क्रीम, हल्के रंग वाले गुलदस्ते तथा कार्ड भेंट करें.
उपाय- माता लक्ष्मी का इन्हीं रंग के पुष्पों तथा श्वेत कमल से पूजन करें।
वृश्चिक राशि- रक्त वर्ण के सिंदूरी, ऑरेंज रंग के कार्ड तथा फूलों वाले गुलदस्ते भेंट करें.
उपाय- इन्हीं पुष्पों से गणेश जी का पूजन करें.
धनु राशि- पीले-क्रीम रंग के पुष्पों वाले गुलदस्ते तथा कार्ड भेंट करें.
उपाय- गणेश जी का पूजन इन्हीं रंगों के पुष्पों से करें.
मकर राशि- आसमानी, नीले, जामुनिया रंग के कार्ड तथा गुलदस्ते भेंट करें.
उपाय- भगवान शिव का पूजन इन्हीं रंगों के पुष्पों से करें.
कुंभ राशि- आसमानी, नीले पुष्पों वाले कार्ड तथा गुलदस्ते भेंट करें.
उपाय- शनि मंदिर में इन्हीं रंगों के पुष्प चढ़ाएं.
मीन राशि- पीले-क्रीम-ऑरेंज कार्ड तथा गुलदस्ते भेंट करें.
उपाय- इन्हीं रंगों के पुष्पों से माता दुर्गा का पूजन करें.