17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Speech Parliament: पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें, पढ़ें

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 2004 से 2014 तक का समय आजादी के इतिहास में सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा है और संप्रग सरकार के इन दस साल के कार्यकाल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोने में भारत के लोग असुरक्षित महसूस करते थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने बिना नाम लिये राहुल गांधी पर भी हमला किया. लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.

1. 2004 से 2014 तक घोटालों का दशक

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 2004 से 2014 तक का समय आजादी के इतिहास में सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा है और संप्रग सरकार के इन दस साल के कार्यकाल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोने में भारत के लोग असुरक्षित महसूस करते थे. मोदी ने 2जी, सीडब्ल्यूजी और अन्य घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि इन दस साल में वैश्विक मंचों पर भारत की साख इतनी कमजोर हो गयी थी कि दुनिया उसकी बात सुनने को तैयार नहीं थी.

2. 2030 तक का दशक ‘इंडियाज डिकेड’ होगा

प्रधानमंत्री ने कहा कि संप्रग सरकार के दस साल का कार्यकाल जहां ‘लॉस्ट डिकेड’ था, वहीं 2030 तक का दशक ‘इंडियाज डिकेड’ होगा.

3. पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में सौ साल बाद कोरोना जैसी महामारी आई, विश्व बंटा हुआ है, ऐसी स्थिति में भी राजग सरकार के कार्यकाल में देश को जिस तरह से संभाला गया, उससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है एवं पूरे विश्व में भारत को लेकर सकारात्मकता, आशा और भरोसा है.

4. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश

पीएम मोदी ने कहा कि आज जब कई देशों में भीषण महंगाई, बेरोजगारी, खानेपीने का संकट है और अपने पड़ोस में भी ऐसे हालात हैं, ऐसी स्थिति में कौन हिंदुस्तानी इस बात पर गर्व नहीं करेगा कि ऐसे समय में भी देश दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था है.

5. भारत को जी-20 की अध्यक्षता का अवसर मिला

मोदी ने कहा कि खुशी की बात है कि आज भारत को विश्व के समृद्ध देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता का अवसर भी मिला, जो देश के लिए गर्व की बात है.

Also Read: PM Modi Speech: पीएम मोदी का तंज, कहा- कांग्रेस की बर्बादी पर बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में होगा अध्ययन

6. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक शेर पढ़ा और कहा कि ऐसे लोगों के लिए कहा गया है, ये कह-कहकर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं.

7. विपक्ष के बड़े नेता ने राष्ट्रपति का अपमान किया

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ लोगों ने अभिभाषण से कन्नी काटी. एक बड़े नेता तो राष्ट्रपति का अपमान कर चुके हैं. जनजातीय समुदाय के प्रति उनकी सोच क्या है, यह सामने आ गया. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का इशारा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की तरफ था जिन्होंने कुछ महीने पहले राष्ट्रपति के खिलाफ एक टिप्पणी की थी.

8. कुछ लोगों को तिरंगे से जम्मू-कश्मीर में शांति बिगड़ने का खतरा लगता था

प्रधानमंत्री मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा: कुछ लोगों को तिरंगे से जम्मू-कश्मीर में शांति बिगड़ने का खतरा लगता था, आज वो तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं.

9. देश के लोग झूठे आरोपों पर भरोसा नहीं करने वाले हैं

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कुछ लोगों को लगता है कि मोदी को गाली देकर, झूठे आरोप लगाकर और कीचड़ उछालकर रास्ता निकलेगा, लेकिन मोदी पर भरोसा अखबार की खबरों और टेलीविजन पर चमकते चेहरों से नहीं हुआ है, पूरा जीवन खपाया है.

10. कांग्रेस की बर्बादी पर बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में होगा अध्ययन

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा तंज कसते हुए कहा, आने वाले समय में बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में कांग्रेस की बर्बादी का अध्ययन होगा. पीएम मोदी ने आगे कहा, हार्वर्ड में कांग्रेस के गिरने और उठने के शोध हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें