प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए लोकसभा में राहुल गांधी सहित विपक्षी दल पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री ने शेर और शायरी का सहारा लिया. जंगल की कहानी सुनाकर राहुल गांधी पर हमला किया.
देश की जनता नकारात्मकता स्वीकार नहीं कर सकती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश की जनता नकारात्मकता स्वीकार नहीं कर सकती और उनके ऊपर लगाये गये झूठे आरोपों पर कभी भरोसा नहीं करेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पास 140 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद का सुरक्षा कवच है जिसे कोई भेद नहीं सकता. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत एनडीए सरकार के 2004 से 2014 तक का काल आजादी के इतिहास में सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा है और संप्रग सरकार के इन दस साल के कार्यकाल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर कोने में भारत के लोग असुरक्षित महसूस करते थे.
राहुल गांधी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने प्रसिद्ध कवि दुष्यंत की पंक्तियां पढ़ीं
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा कि जो अहंकार में डूबे रहते हैं, उनको लगता है कि मोदी को गाली देकर ही हमारा रास्ता निकलेगा और गलत आरोप लगा कर ही आगे बढ़ पाएंगे. प्रधानमंत्री के जवाब के दौरान सदन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. कांग्रेस का नाम लिये बिना उसके घटते जनाधार पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध कवि दुष्यंत की पंक्तियां पढ़ीं, तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं…
Also Read: Parliament Session: पीएम मोदी पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- अदाणी को प्रोटेक्ट कर रहे प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने काका हाथरसी की पंक्तियां पढ़ीं
पीएम मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए काकाप हाथरसी की पंक्तियां पढ़ीं. उन्होंने कहा, आगा पीछा क्यों होते गमगीन, जैसी जिसकी भावना, वैसे दिखे सीन. मोदी की इस टिप्पणी पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने जमकर ठहाके लगाये.
पीएम मोदी ने सुनायी जंगल की कहानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर संसद में जबरदस्त फॉर्म में नजर आये. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए बाघ की कहानी सुनायी. पीएम मोदी ने कहा, एक बार दो नौजवान जंगल में शिकार करने गये. जंगल पहुंचकर गाड़ी से बंदूक उतारकर टहलने लगे. उन्होंने विचार किया कि क्यों न हाथ-पैर सीधा कर लिया जाए. उन्हें लगा कि आगे जाने पर बाघ दिखाई देगा, जिसका उन्हें शिकार करना है. लेकिन बाघ वहीं दिख गया. उन्हें कुछ समझ में नहीं आयी. बंदूक भी साथ में नहीं था. फौरन उन्होंने लाइसेंस दिखाया और कहा, मेरे पास बंदूक का लाइसेंस है.
कांग्रेस की बर्बादी पर बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में होगा अध्ययन
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा तंज कसते हुए कहा, आने वाले समय में बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में कांग्रेस की बर्बादी का अध्ययन होगा. पीएम मोदी ने आगे कहा, हार्वर्ड में कांग्रेस के गिरने और उठने के शोध हुए.
आलोचना की जगह विपक्ष ने आरोपों में अपना समय गंवाया : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, पिछले 9 साल में विपक्ष ने आलोचना की जगह पर आरोपों में अपना समय गंवा दिया. मोदी ने कहा, चुनाव हार जाओ तो ईवीएम को गाली, चुनाव आयोग को गाली… कोर्ट में फैसला पक्ष में नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट की आलोचना, भ्रष्टाचार की जांच हो रही हो तो जांच एजेंसियों को गाली, सेना अपना पराक्रम दिखाए तो उस पर आरोप. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले का दशक लॉस्ट डेकेड के रूप में जाना जाएगा और इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि 2030 का दशक पूरे विश्व के लिए इंडियाज डेकेड है.