11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Images, Quotes: तू मेरी बचपन की फेवरेट …चॉकलेट डे पर भेजें बधाईयां

Happy Chocolate Day 2023 Wishes, Images, Quotes: वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाएगा. इस दिन प्यार करने वाले लोग एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ इमोशनल संदेश –

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes, images, quotes: तू मेरी बचपन की फेवरेट... चॉकलेट डे पर भेजें बधाईयां 11

Happy Chocolate Day 2023: मिठास भरी हुई हर ओर है
मिठास भरी हुई हर ओर है
लगे हैं जैसे खूबसूरत शमा पुरजोर में है
ढ़ूढा तोह पाया आपकी ये मिठास
जो चॉकलेट की तरह छाई हर ओर है
Happy Chocolate Day 2023

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes, images, quotes: तू मेरी बचपन की फेवरेट... चॉकलेट डे पर भेजें बधाईयां 12

Happy Chocolate Day 2023: तेरी मेंरी दोस्ती का अफसाना भी है
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजान भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे प्यार मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी हैहैप्पी चॉकलेट डे

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes, images, quotes: तू मेरी बचपन की फेवरेट... चॉकलेट डे पर भेजें बधाईयां 13

Happy Chocolate Day 2023: गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
Dairy Milk ने Perk से कहा,
हम दुनिया में सबसे स्वीट है लेकिन Perk ने कहा,
 तुम्हें शायद नहीं पता, जो इस मैसेज को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा Sweet है।
Happy Chocolate Day

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes, images, quotes: तू मेरी बचपन की फेवरेट... चॉकलेट डे पर भेजें बधाईयां 14

Happy Chocolate Day 2023Happy Chocolate Day 2023: अद्भुत चॉकलेट और आप अद्भुत
अद्भुत चॉकलेट और आप अद्भुत और अद्भुत चीजें हैं जो आप करते हैं,
लेकिन फिर मेरी अद्भुत दोस्ती हम दोनों की है,
एक मैं और एक तुम हो!

हैप्पी चॉकलेट डे

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes, images, quotes: तू मेरी बचपन की फेवरेट... चॉकलेट डे पर भेजें बधाईयां 15

Happy Chocolate Day 2023: आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो
मीठा तो होना चाहिए,
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
Happy Chocolate Day 2023

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes, images, quotes: तू मेरी बचपन की फेवरेट... चॉकलेट डे पर भेजें बधाईयां 16

Happy Chocolate Day 2023: जिन्दगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं
जिन्दगी के किताब में कुछ पन्ने खास होते हैं
कुछ अपने कुछ बेगाने खास होते हैं
प्यार से सवर जाती है जिन्दगी
जब रिश्तों में चॉकलेट की तरह मिठास होती है

Happy Chocolate Day 2023

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes, images, quotes: तू मेरी बचपन की फेवरेट... चॉकलेट डे पर भेजें बधाईयां 17

Happy Chocolate Day 2023: जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं
जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं
पूछते हैं हमको की आपको क्या पसंद है
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं

Happy Chocolate Day 2023

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes, images, quotes: तू मेरी बचपन की फेवरेट... चॉकलेट डे पर भेजें बधाईयां 18

Happy Chocolate Day 2023:  चॉकलेट में है मेरे दिल की बात
चॉकलेट में है मेरे दिल की बात
इस चॉकलेट में है तेरा इकरार
अब नहीं होता मुझसे और इंतजार
तो ये लो चॉकलेट मेरे दिलदार ए
Happy Chocolate Day 2023

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes, images, quotes: तू मेरी बचपन की फेवरेट... चॉकलेट डे पर भेजें बधाईयां 19

Happy Chocolate Day 2023: तेरे सिवा कोई अच्छा नहीं लगता
तेरे सिवा कोई अच्छा नहीं लगता
तू मेरी बचपन की फेवरेट चॉकलेट जैसी है
तुम्हारे सिवा मैं किसी को चॉकलेट भी ना दूं
दिल तो बहुत दूर की बात है

Happy Chocolate Day 2023

Undefined
Happy chocolate day 2023 wishes, images, quotes: तू मेरी बचपन की फेवरेट... चॉकलेट डे पर भेजें बधाईयां 20

Happy Chocolate Day 2023: हसीं नजर से आज कुछ बोल दे
हसीं नजर से आज कुछ बोल दे
खामोश लबों से आज नया नाम ले
चॉकलेट से मीठी जुबां है तेरी
बांहो में आ के कानों में रस घोल दे
Happy Chocolate Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें