22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग में हाथियों का आतंक, शहरी इलाकों में घुसकर 3 को मार डाला, 2 घायल

गंभीर रूप से घायल छात्रा रिकी (23 वर्ष) का इलाज आरोग्यम अस्पताल में और रिंकी देवी (28 वर्ष) का इलाज ओरमांझी (रांची) के वेलकेयर अस्पताल में चल रहा है

पहली बार हजारीबाग शहर में एक हाथी ने घुस कर बुधवार को सुबह चार बजे तीन लोगों को कुचल कर मार डाला. एक महिला व एक छात्रा को घायल कर दिया. मृतकों में शहर के खिरगांव साव मुहल्ला के दामोदर साव (65 वर्ष) व कूद भोलाबाबा टोला के धनेश्वर साव (67 वर्ष) व सिरसी की ट्विंकल (18 वर्ष) शामिल हैं.

गंभीर रूप से घायल छात्रा रिकी (23 वर्ष) का इलाज आरोग्यम अस्पताल में और रिंकी देवी (28 वर्ष) का इलाज ओरमांझी (रांची) के वेलकेयर अस्पताल में चल रहा है. बेगूसराय की रहनेवाली रिकी हजारीबाग में रहकर पढ़ाई कर रही है. हाथी देर शाम सिरसी गांव के पास देखा गया है.

वन विभाग द्वारा बुधवार की देर रात उसे जंगल की ओर भेजा जायेगा. जिला प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए हजारीबाग मेन रोड, खिरगांव कूद के पास बैरियर लगा दिया है. दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार खिरगांव स्थित मुक्तिधाम में किया गया. वन विभाग की ओर से डीएफओ सबा आलम ने मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपये व घायलों को 20-20 हजार का चेक दिया है. डीएफओ सबा आलम ने बताया कि बड़कागांव से हाथी भगानेवाली टीम बुला ली गयी है.

सुबह चार बजे शहर में घुसा हाथी :

लारा डुमर जंगल से एक हाथी अपने झुंड से बिछड़कर संत कोलंबा कॉलेज-चुरचू रोड में सुबह चार बजे प्रवेश कर गया. हुरहुरू मुहल्ला व मिशन रोड में कई चहारदीवारी को तोड़ते हुए हाथी सुजायत चौक, पंचमंदिर चौक, चिश्ती मुहल्ला होते हुए खिरगांव नाला डंपिंग के पास पहुंचा.

खिरगांव नाला के पास खेत में काम कर रहे किसान धनेश्वर व दामोदर को सुबह 5.45 बजे के कुचल डाला. इसके बाद हाथी ने छात्रा रिकी व शौच करने गयी महिला रिंकी देवी पर हमला कर दिया. देर शाम 7.30 बजे हाथी िसरसी गांव पहुंचा. रास्ते में उसने जीतू पासवान की बेटी ट्विंकल काे कुचलकर मार डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें