19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के गोविंदपुर में डीजल चोरों का आतंक, अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति को किया घायल

धनबाद के रांगाबांध मोड़ जीटी रोड के पास डीजल चोरी कर रहे छह अपराधियों ने टायर पंचर बनाने वाले एक मिस्त्री को विरोध करने पर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

धनबाद, दिलीप : धनबाद के गोविंदपुर जीटी रोड पर डीजल चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. रांगाबांध मोड़ जीटी रोड के पास डीजल चोरी कर रहे छह अपराधियों ने टायर पंचर बनाने वाले एक मिस्त्री को विरोध करने पर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसका इलाज धनबाद शक्ति नाथ महतो मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना गुरुवार की सुबह 3:00 बजे की है. अपराधियों ने दो हाईवा चालकों पर भी जमकर हवाई फायरिंग किया और वे लोग बाल-बाल बचे. घटना की सूचना पाकर डीएसपी अमर कुमार पांडे, गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार सुधांशु एवं सदल बल पुलिसकर्मी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार रांगाबांध मोड़ रतन होटल के समीप मुजफ्फरपुर निवासी 27 वर्षीय आरिफ अंसारी की टायर पंचर बनाने वाली दुकान है. रात में इसी दुकान के बाहर दो हाईवा एचआर 46 ई- 2521 एवं एचआर 46 डी-9219 गाड़ी खड़ी कर चालक गाड़ी में ही सो गए थे. वहीं, टायर पंक्चर बनाने वाले दुकानदार भी अपनी टायर दुकान में सोए थे. अहले सुबह 3:00 बजे टायर पंचर बनाने वाले दुकानदार आरिफ अंसारी लघुशंका करने के लिए गेट खोल कर बाहर निकलते हैं तो उनकी नजर डीजल चोरी कर रहे चोरों पर पड़ती है. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो चोरों ने उस पर गोलियां चला दी. उसके पेट में एक गोली लगी है. उनके हो-हल्ला करने पर दोनों हाईवा के चालक दिनेश कुमार एवं उमेश कुमार सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) गाड़ी से उतरते हैं और उन लोगों ने जब अपराधियों को पकड़ने का कोशिश किया तो डीजल चोरों ने दिनेश की कनपटी पर रिवाल्वर तान दिया. जिसके डर के कारण उन लोगों ने विरोध करना छोड़ दिया और भागने लगे अपराधियों ने दोनों पर भी हवाई फायरिंग की पर दोनों बाल-बाल बचे. इसके बाद अपराधी आराम से चोरी किए डीजल लेकर भाग निकले.

डीजल चोरों के भागने के बाद दिनेश एवं उमेश घायल आरिफ अंसारी को लेकर गोविंदपुर थाना पहुंचे. गोविंदपुर पुलिस ने घायल को गोविंदपुर पीएचसी भेजा. वहां चिकित्सकों के नहीं रहने पर डॉक्टर अनिल कुमार के नर्सिंग होम में उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद स्थित शक्ति नाथ महतो मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इसके बाद डीएसपी अमर कुमार पांडे एवं गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी ली. डीजल चोर अपराधियों की गोली से घायल आरिफ अंसारी अविवाहित हैं. कार पंक्चर की दुकान चलाने के साथ ही वह धनबाद पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में पढ़ते हैं. रंगा बांध मोड़ के पास उनके मामा निजाम अंसारी की भी टायर पंक्चर की दुकान है. घटना की जानकारी देते हुए दोनों चालक एवं आरिफ के मामा ने बताया कि फिलहाल आरिफ खतरे से बाहर है.

Also Read: धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी चलायेगी दुगदा वाशरी, BCCL बोर्ड ने दी मंजूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें