28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Drone Technology: स्काई एयर मोबिलिटी ने पेश की मानव-रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली, नितिन गडकरी ने किया अनावरण

ड्रोन कंपनी स्काई एयर मोबिलिटी ने मानव-रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली पेश की है, जो सभी ड्रोन और ड्रोन संचालकों को मौके पर सतर्क करेगी, स्वचालित नेविगेशन और जोखिम आकलन की सुविधा देगी.

Unmanned Air Traffic Management System Unveil: ड्रोन कंपनी स्काई एयर मोबिलिटी ने मानव-रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली पेश की है, जो सभी ड्रोन और ड्रोन संचालकों को मौके पर सतर्क करेगी, स्वचालित नेविगेशन और जोखिम आकलन की सुविधा देगी.

केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ‘स्काई यूटीएम’ प्रणाली का अनावरण किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्लाउड आधारित हवाई यातायात प्रबंधन प्रणाली अभी तक 300 से ज्यादा सफल बीवीएलओएस (दृश्यता रेखा से परे) ड्रोन उड़ानों को सहयोग कर चुका है.

Also Read: Good News: इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों को मिलेगा सस्ता लोन! नितिन गडकरी ने बैंकों से की यह मांग

स्काई एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंकित कुमार ने कहा कि यह तंत्र क्रांतिकारी साबित होगा और यह नियामक और पायलट (चालक), दोनों को मौके पर सतर्क करेगा.

स्काई यूटीएम लॉन्च के मौके पर नितिन गडकरी ने निर्माण, इंफ्रा और राजमार्ग क्षेत्र में नयी तकनीकों को लागू करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया, यह भारतीय ड्रोन स्टार्ट-अप्स के लिए सॉफ्टवेयर जैसे उद्योग का नेतृत्व करने का समय है.

ड्रोन भविष्य की तकनीक है और इसकी क्षमता कल्पना से परे है. ड्रोन गतिविधियों को बेहद कुशल और लागत प्रभावी बनाते हैं. निर्माण, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, रक्षा, बुनियादी ढांचा, सर्वेक्षण, रियल एस्टेट और परिवहन से लेकर सभी क्षेत्रों में ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है. ड्रोन कंपनियां राजमार्गों और सड़क निर्माण की निगरानी भी करेंगी. बहुत सारे शोध हो रहे हैं जो निश्चित रूप से इसके उपयोग को बढ़ाने में मदद करेंगे, और हम स्काई एयर को इस भविष्य की तकनीक को और आगे ले जाने के लिए शुभकामनाएं देते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें