बिहार कांग्रेस द्वारा आयोजित भारत जोड़ो यात्रा 21वें दिन पटना में शुक्रवार को सुबह नौ बजे प्रवेश करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा यात्रा के पटना पहुंचने पर रैली के आयोजन की घोषणा पूर्व में की गयी थी. इस रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी आमंत्रित करने की घोषणा की गयी थी. लेकिन, प्रियंका गांधी पटना नहीं आ रही हैं. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. अगले चरण की यात्रा का गया में पहुंचने के बाद रैली का आयोजन होगा, जिसमें राहुल गांधी के शामिल होने की घोषणा की गयी है.
भारत जोड़ो यात्रा आज पहुंचेगी पटना
भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को वैशाली से चल कर पटना में सुबह नौ बजे धनकी मोड़ (गांधी सेतु के समीप) से प्रारंभ होगी. पटना आने के बाद यात्री अगमकुंआ पुल, गुलजारबाग चौराहा , नून का चौराहा, पटना साहिब स्टेशन, पूरब दरवाजा व मारूफगंज होते हुए पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेक कर दोपहर का विश्राम करेंगे.
गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण कर तृतीय चरण के यात्रा को विराम
दोपहर में यात्री चौक खाजेकलां, पश्चिम दरवाजा, बड़ी पटन देवी में दर्शन, आलमगंज, त्रिपोलिया, पत्थर की मस्जिद होते हुए दरगाह रोड में चादरपोशी, मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी, हथुआ मार्केट होते हुए गांधी मैदान गेट नंबर एक में संध्या के समय गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण कर तृतीय चरण के यात्रा को विराम देंगे.
पहुंचे भक्तचरण, सुबोधकांत सहाय
यात्रा में बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के बिहार प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक दल के नेता अजित शर्मा, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डाॅ मदन मोहन झा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा व पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार आदि भाग लेंगे.