मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया में गुरुवार की शाम छह बजे के आसपास बाइक सवार अपराधियों ने छाईं को लेकर चल रहे धरनास्थल के पास 17 साल के किशोर के सिर में गोली मार दी. कांटी सीएचसी से एसकेएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान लालबाबू सहनी के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई.भागने के क्रम में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. लेकिन ग्रामीणों ने भाग रहे दो बदमाशों को दबोच लिया. उनकी जम कर पिटाई की. वही दो फरार हो गये. इस घटना के बाद से लोग उग्र हो गये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही लोग और आक्रोशित हो गये. एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर आसपास के ब्रह्मपुरा, पानापुर सहित कई थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया.
पुलिस टीम ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. वही पकड़े गये दोनों अपराधी को थाना लाया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान मधुबन निवासी उज्ज्वल उर्फ उजाला और कपरपुरा निवासी प्रभात कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है.उनके पास से दो पिस्टल व दो बाइक भी जब्त की गयी है. दोनों ने भागने वाले अपराधी के नाम भी पुलिस को बताये है. देर रात उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी में जुटी थी. पुलिस ने आधी रात तक इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ली है. सूचना मिलने पर देर रात डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद भी थाना पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली.
थर्मल से निकलने वाली छाई को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर पिछले तीन दिनों से स्थानीय लोग धरना पर बैठे थे. शाम छह बजे के लगभग दो बाइक से चार अपराधी धरनास्थल के पास पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि चारों अपराधी पहुंचते ही किशोर सहनी, पुकार सहनी और सन्नी कुमार को खोजने लगे. उनके नहीं मिलने पर पंप हाउस के पास से घर जा रहे राहुल के सिर में गोली मार दी.आनन फानन में उसे सीएचसी लाया गया. वहां पर डॉ रोहित कुमार ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. राहुल एक दिन पहले ही गुजरात से गांव लौटा था.
गोली मारने के बाद चारों अपराधी ग्रामीणों से घिरता देख ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए दो अपराधी को पकड़ लिया.आक्रोशित लोगों ने पकड़े हुए दोनों अपराधी को बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी. कांटी थानाध्यक्ष ने बताया कि राहुल कुमार की हत्या मामले में गिरफ्तार उज्ज्वल उर्फ उजाले के घर से कुछ साल पहले कार्बाइन बरामद किया गया था. साथ ही 26 लाख रुपए की लूट मामले में दोनों जेल भी जा चुका है.फिलहाल उज्ज्वल जमानत पर चल रहा था.हत्या के बाद फरार बदमाश का नाम पूछताछ में अहियापुर निवासी सोनू कुमार बताया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार पकड़े गये दोनों अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने पिस्टल देने वाला और हत्या करवाने की साजिश रचने वाले राजा को भी गिरफ्तार कर ली है. उसे अहियापुर थाने में रख कर पूछताछ की जा रही है. कांटी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी कई कांडों में वांछित हैं. थर्मल से निकलने वाली छाई स्थानीय कोठियां के लिए अभिशाप बन गयी है.कोठिया में छाई काटने को लेकर रंगदारी मामले में अक्टूबर 2022 को संजय प्रसाद की हत्या गोली मारकर बदमाशों ने कर दी थी. संजय प्रसाद की हत्या में कई स्थानीय बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था.