22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन से मिले विधायक दशरथ गागराई, स्वास्थ्य सहियाओं को स्थायी मानदेय के लिए सौंपा ज्ञापन

झामुमो विधायक दशरथ गागराई द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि राज्यभर में कार्यरत 42 हजार सहियाओं द्वारा अपने संगठन झारखंड प्रदेश सहिया संघ के माध्यम से मासिक प्रोत्साहन राशि की जगह स्थायी मानदेय देने की मांग की जा रही है. इनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए.

खरसावां (सरायकेला), शचिंद्र कुमार दाश. स्वास्थ्य विभाग के सहियाओं (आशा कार्यकर्ता) की मांगों को लेकर खरसावां से झामुमो विधायक दशरथ गागराई रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. इस दौरान श्री गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंप कर सहियाओं को मासिक प्रोत्साहन राशि की जगह स्थायी मानदेय देने की मांग की. विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को सहियाओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों सरायकेला-खरसावां जिले की स्वास्थ्य सहियाओं ने विधायक दशरथ गागराई को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया था.

प्रोत्साहन राशि की जगह मिले स्थायी मानदेय

झामुमो विधायक दशरथ गागराई द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि राज्यभर में कार्यरत 42 हजार सहियाओं द्वारा अपने संगठन झारखंड प्रदेश सहिया संघ के माध्यम से मासिक प्रोत्साहन राशि की जगह स्थायी मानदेय देने की मांग की जा रही है. ज्ञापन में कहा गया है कि इस मांग को लेकर सहियाओं द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में धरना-प्रदर्शन भी किया जा रहा है. सहियाओं की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए समुचित कार्रवाई की जाए.

Also Read: झारखंड : पलामू प्रमंडल के बेतला नेशनल पार्क मोड़ पर 11 फरवरी से लगेगा राजकीय मेला, ये है तैयारी

सीएम हेमंत सोरेन ने दिया आश्वासन

खरसावां से झामुमो विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को सहियाओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों सरायकेला-खरसावां जिले की स्वास्थ्य सहियाओं ने विधायक दशरथ गागराई को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया था.

Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में सखी मंडल की दीदियां कर रहीं काले गेहूं की खेती, गंभीर बीमारियों में है ये रामबाण ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें