टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को मदद पहुंचाने वाली नागपुर की पिच पर शतक जड़कर सभी को चौंका दिया. उनकी 120 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर आज दूसरे दिन अपनी बढ़त 144 कर ली. रोहित के बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बल्ले से भी अर्धशतक निकल चुका है. दोनों अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत ने दूसरे दिन 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन लिये हैं.
रोहित शर्मा के बल्ले से यह शतक तब निकला, जब शीष क्रम के अधिकतर बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. इतना ही नहीं भारतीय स्पिनरों ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 177 के स्कोर पर ढेर कर दिया. भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने रोहित के इस पारी के लिए उनकी जमकर तारीफ की. राठौड़ ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि रोहित की यह विशेष पारी थी और उन्हें रन बनाते हुए देखकर अच्छा लगा. उन्होंने अच्छा जज्बा दिखाया.
Also Read: Rohit Sharma Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
राठौड़ ने आगे कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण पारी थी क्योंकि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हित ने जब से पारी का आगाज करना शुरू किया तब से उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली लेकिन उनके तीन शतक खास हैं जिनमें चेन्नई में 161 रन, ओवल में शतक और शुक्रवार को यहां धीमी पिच पर लगाया गया शतक शामिल है. राठौड़ ने कहा कि यह उनकी बल्लेबाजी की विशेषता है. उन्होंने इंग्लैंड की तेज पिचों पर रन बनाये लेकिन अगर हम उनकी इस पारी की बात करें तो उन्हें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
💬 💬 "Rohit Sharma's knock was very special, he showed a lot of temperament."
Batting Coach Vikram Rathour lauds #TeamIndia captain on his brilliant ton in the first innings of the Nagpur Test 👏 👏@ImRo45 | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/qumRr55Dqa
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
उन्होंने कहा कि अमूमन रोहित शुरू में कुछ रन बनाने के बाद आसानी से रन बटोरता है लेकिन यहां उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. भारत भले ही अच्छी बढ़त हासिल कर चुका है लेकिन राठौड़ आत्ममुग्धता में नहीं रहना चाहते हैं कि टीम ने मैच अपनी झोली में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं सोचता. आप तब तक ऐसा नहीं कह सकते जब तक कि आखिरी गेंद न पड़ जाए.
राठौड़ से जब पूछा गया कि कुलदीप यादव पर अक्षर को प्राथमिकता इसलिए दी गयी कि वह अच्छे बल्लेबाज हैं, तो उन्होंने इसका खंडन किया. उन्होंने कहा कि वह (अक्षर) बहुत अच्छे गेंदबाज भी हैं, इसलिए इस पर (उनकी बल्लेबाजी) पर विचार नहीं किया गया. हां, उनकी बल्लेबाजी बोनस है. राठौड़ ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का भी बचाव किया जिन्हें खराब फॉर्म के बावजूद अंतिम एकादश में शामिल किया गया.