Ranchi News: डीएसपीएमयू में छात्रों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी. इनका सहयोग आजसू के सदस्य कर रहे थे. अभिषेक झा के नेतृत्व में छात्रों ने बाद में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य को ज्ञापन भी सौंपा. इसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग में सत्र 2021-24 सेमेस्टर वन के गणित विषय में 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों के फेल होने की जांच कराने की मांग की गयी है.
छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराने की भी मांग की. छात्रों ने कंप्यूटर एप्लीकेशन सत्र 2022-25 सेमेस्टर वन में गणित की नियमित कक्षा कराने, कंप्यूटर एप्लीकेशन व आइटी के को-ऑर्डिनेटर का कार्यकाल पूरा होने पर नये को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति करने तथा विवि प्लेसमेंट सेल को दुरुस्त करते हुए प्लेसमेंट अफसर नियुक्त करने की भी मांग की. छात्रों ने विवि में ड्रेस कोड को सख्ती से लागू करने और मुख्य द्वार पर आइ कार्ड की अनिवार्य जांच कराने की मांग की. मौके पर कुलपति ने जल्दी ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस अवसर पर नीरज वर्मा, ओम वर्मा, चेतन प्रकाश, सचित रंजन, मुकेश, हिमांशु, मंजीत, सूर्या, रिशु, जीत, उदय और सुमित आदि उपस्थित थे.
मनन विद्या में 12वीं के छात्रों को दी गयी विदाई
मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में शुक्रवार को 12वीं के छात्रों को विदाई दी गयी. 11वीं के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षा और आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. 12वीं की छात्रा सोनिया महतो ने स्कूल में बिताये 12 वर्ष के अनुभव को साझा किया. प्राचार्या रेखा नायडू ने छात्रों को नैतिक जिम्मेवारी के साथ जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन मनरखन महतो, वीरेंद्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, मनोज कुमार महतो, मुकेश कुमार और मीना कुमारी उपस्थित थे.
Also Read: झारखंड से सिर्फ आठ लड़कियों का सिंगल गर्ल चाइल्ड फेलोशिप में हुआ चयन, इतने सालों तक मिलेगी राशि