बिहार और यूपी की शादियों में खातिरदारी बहुत मायने रखती है. खासतौर, जब बारात में लड़के के फूफा और जीजा शामिल हों. ये रूठ गए तो लड़के की शादी टूटने का खतरा भी बना रहता है. हम चर्चा कर रहे हैं यूपी के बागपत की. जहां पनीर नहीं मिलने पर दूल्हे के फूफा (fufa ko nhi mila matar paneer) नाराज हो गए. फिर क्या था यह मामला इतना गंभीर हो गया कि लड़की और लड़के वाले के बीच लाठी-डंडे, जूते चप्पल चल गए. मारपीट का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शादी में दूल्हे के फूफा को पनीर न परोसने का अंजाम देख लो….
यूपी के बागपत का है मामला। #Baghpat #Viralvideo #UttarPradesh pic.twitter.com/gh3nMfVKUV
— Aditya Bhardwaj (@ImAdiYogi) February 9, 2023
यह पूरा वाक्या 9 फरवरी का है. दावा किया जा रहा है कि शादी में दूल्हे के फूफा को पनीर न परोसने पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. 1.12 मिनट के क्लिप में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच हुए मारपीट का पूरा वीडियो आप देख सकते हैं. इस फाइट में लाठी-डंडे, जूता चप्पल तक चले. लड़ाई इतनी खतरनाक थी कि कुछ लोगों के तो कपड़े तक फट गए. हालांकि, वीडियो में कुछ लोग बीच-बचाव भी करवाते नजर आ रहे हैं. लेकिन रिश्तेदार हैं कि रूकने का नाम ही नहीं ले रहे.