15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगोदाम में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डकैती की योजना बना रहे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

राउरकेला के मालगोदाम में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस मामले में दो आरोपी फरार होने में कामयाब हुए हैं.

राउरकेला. उदितनगर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते तीन डकैतों को गिरफ्तार किया है. हालांकि दो डकैत भाग निकलने में सफल रहे. गिरफ्तार डकैतों में एक नाबालिग भी शामिल है. गिरफ्तार डकैतों के पास से तीन लैपटाप, मोबाइल, लाठी, छुरी व अन्य सामान जब्त किया गया है. फरार डकैतों की तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार गत बुधवार-गुरुवार की रात मालगोदाम के शौचालय के पास कुछ युवकों द्वारा डकैती की योजना बनाने की सूचना उदितनगर पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने वहां पर छापेमारी की.

गिरफ्तार आरोपियों को भेजा गया जेल

छापेमारी में डकैती की योजना बनाने वाले मालगोदाम के मनोज साहू, मनु साहू और आयुष बाडा समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. लेकिन दो डकैत फरार हो गये. उनके पास से तीन लैपटाप, एक मोबाइल, दो लोहे की रॉड, एक लाठी, एक छुरी, हेक्सा ब्लेड आदि जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है. जबकि फरार दोनों डकैतों की तलाश जारी है.

शिक्षक-शिक्षिकाओं से बदसलूकी मामले में तीन पूछताछ

वहीं राउरकेला के एक अन्य मामले में बणई अनुमंडल के भुतुड़ा स्थित सरकारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में शिक्षक-शिक्षिकाओं से बदसलूकी में पुलिस ने तीन लाोगों को थाने में बुलाकर पूछताछ की है. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, गत छह फरवरी को कुछ लोगों ने स्कूल में पहुंचकर वहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं से बदसलूकी की थी. इसकी शिकायत थाने में की गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू की है. इस बाबत तीन युवकों को थाने में बुलाकर पूछताछ किये जाने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें