झारखंड के लातेहार, गढ़वा से लेकर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर तक फैले बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त कराने के बाद पुलिस और केंद्रीय बलों ने कोल्हान के सारंडा से नक्सलियों को खदेड़ने का अभियान शुरू कर दिया है. इस ऑपरेशन की वजह से कोल्हान के 20 गांवों के लोग अपने ही गांव में बंधक बनकर रह गये हैं. कुछ संस्थाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि सुरक्षा बलों के जवान उन्हें गांव से बाहर नहीं निकलने दे रहे. वहीं, झारखंड पुलिस के सीनियर ऑफिसर एडीजी (ऑपरेशन) संजय आनंदराव लाठकर और आईजी (ऑपरेशन) एवी होमकर ने कहा है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों को बंधक बना लिया है. देखिए, क्या कह रहे हैं एवी होमकर…
- कोल्हान में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है
- कोल्हान क्षेत्र में नक्सली छोटे से इलाके में सिकुड़ कर रह गये हैं
- नक्सली दुष्प्रचार कर रहे हैं पुलिस ने ग्रामीणों को बंधक बना लिया है
- पुलिस ने नहीं नक्सलियों ने 20 गांव के लोगों को बंधक बना रखा है
- नक्सलियों ने पर्चे लगा रखे हैं कि लोग अपने गांव से बाहर न जायें
- नक्सलियों ने कहा- आपके साथ अनहोनी के जिम्मेदार आप खुद होंगे