18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में सत्तू फैक्ट्री में हुआ जबरदस्त धमाका, आधा दर्जन मजदूर झुलसे, शटर गिराकर फरार हुआ संचालक

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के दरियापुर कफेन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर सात के मधौल स्थित एक सत्तू फैक्ट्री में शुक्रवार को तेज आवाज के साथ गैस का रिसाव होने लगा. रिसाव के साथ अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं. इस दौरान आग की चपेट में आने से काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर झुलस गये.

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के दरियापुर कफेन पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर सात के मधौल स्थित एक सत्तू फैक्ट्री में शुक्रवार को तेज आवाज के साथ गैस का रिसाव होने लगा. रिसाव के साथ अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं. इस दौरान आग की चपेट में आने से काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर झुलस गये. आनन-फानन में सभी झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद फैक्ट्री का शटर गिराकर संचालक फरार हो गया. सूचना पर आसपास के लोगों में भगदड़ मच गयी. घायलों में एक पहचान मधौल निवासी अशोक ठाकुर (60) के रूप में हुई, जबकि अन्य घायलों का इलाज चोरी-छिपे कराया जा रहा है. इस कारण सभी के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है. कुछ घायल मजदूर मनियारी के मरीचा के रहनेवाले बताये जाते हैं.

Also Read: बिहार में पटना-आरा-सासाराम तक होगा फोरलेन सड़क का निर्माण, सोन नदी पर बनेगा पुल,इन इलाके के लोगों मिलेगा फायदा

चना उबालने के लिए किया था गैस चालू

बताया जाता है कि सत्तू फैक्ट्री में चना को उबालने के लिए गैस चालू किया गया. इसी बीच पाइप के बीच में लगे रिंग से गैस का रिसाव होने लगा. अधित ताप के कारण उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं. यह देख कर वहां भगदड़ मच गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में करीब आधा दर्जन मजदूर जख्मी हुए हैं. हालांकि, तुर्की ओपी प्रभारी रवि प्रकाश ने तीन लोगों के झुलसने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री का शटर गिराकर संचालक फरार है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. घायलों का पता लगाया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने पाया आग पर काबू
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया और घायलों को अंदर से बाहर निकाला. फैक्ट्री के संचाल के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें