22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 13 फरवरी से खतियानी जोहार यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत, अंतिम चरण में तैयारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 13 फरवरी से चतरा से शुरू हो रही है. इस चरण में मात्र दो जिले चतरा और लातेहार में इसका आयोजन होगा. बजट सत्र के बाद शेष जिलों में इस यात्रा का आयोजन होगा.

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन की खतियानी जोहार यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 13 फरवरी से हो रही है. इसके तहत 13 फरवरी को चतरा और 14 फरवरी को लातेहार में खतियानी जोहार यात्रा होना है. वहीं, 14 फरवरी को सीएम श्री सोरेन लातेहार में ही चतरा की भी समीक्षा बैठक करेंगे. जिसमें राज्य के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बताया गया कि फरवरी माह में यह सीएम की अंतिम जोहार यात्रा है. इसके बाद फरवरी और मार्च में विधानसभा सत्र आयोजित हो रहा है. इस कारण फिलहाल खतियानी जोहार यात्रा को टाल दिया गया है. अब यात्रा अप्रैल माह से आरंभ होगी जो मई तक चलेगी. जिसमें बचे हुए जिलों को कवर किया जायेगा.

खतियानी जोहार यात्रा की तैयारी में जुटा झामुमो

इधर, सीएम की खतियानी जोहार यात्रा को लेकर झामुमो तैयारी में जुट गया है. राज्य समन्वय समिति के सदस्य एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने बताया कि पूर्व में भी दोनों जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक हो चुकी है. 11 फरवरी को दोबारा चतरा में बैठक होगी. जिसमें वह खुद भी शामिल होंगे. इस बैठक में चतरा के झामुमो कार्यकर्ता एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे. बैठक में सीएम की जोहार यात्रा की समीक्षा की जायेगी. चतरा में काफी संख्या में लोग सीएम की सभा में जुटेंगे. कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. जो लोग सभा में आ रहे हैं. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें सभास्थल तक लाने में सहयोग करेंगे. फिर 12 फरवरी को श्री पांडेय लातेहार जिला के कार्यकर्ताओं के साथ भी इसी तरह की समीक्षा बैठक करेंगे.

चुनावी तैयारी नहीं, पर सच्चाई जान रहे हैं सीएम

क्या खतियानी जोहार यात्रा 2024 की चुनाव की तैयारी है, इस पर विनोद पांडेय ने कहा कि चुनाव की तैयारी नहीं है. पर, मुख्यमंत्री जनता के बीच जाकर योजनाओं की हकीकत जानना चाहते हैं. इसलिए वह हर जिले में यात्रा कर रहे हैं. योजनाओं की समीक्षा भी कर रहे हैं. औचक निरीक्षण कर हकीकत देख रहे हैं. इससे जिलों में योजना की गति भी बढ़ रही है. वहीं, समीक्षा करने से अधिकारी सचेत होकर काम भी कर रहे हैं.

Also Read: Sarkari Naukri: झारखंड में थर्ड ग्रेड कर्मचारियों की जल्द होगी बहाली, मिला निर्देश, यहां पढ़ें पूरी खबर

पहले चरण में इन जिलों में हुई थी खतियानी जोहार यात्रा

मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन की खतियानी जोहार यात्रा का पहला चरण आठ दिसंबर से 16 दिसंबर, 2022 तक चला था. इसके तहत गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा, गोड्डा और देवघर में इस यात्रा का आयोजन सीएम श्री सोरेन लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी थी.

दूसरे चरण में इन जिलों में हुई थी यात्रा

वहीं, दूसरे चरण की शुरुआत 17 जनवरी से कोडरमा से हुई थी. इसके तहत 18 जनवरी को गिरिडीह, 23 जनवरी को सिमडेगा, 24 जनवरी को चाईबासा, 30 जनवरी को सरायकेला-खरसावां और 31 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में यात्रा का आयोजन हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें