20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adani-Hindenburg Case में SC की चिंता पर बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, भारत के नियामक बहुत अनुभवी

Adani Hindenburg Case में सुप्रीम कोर्ट की चिंता पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत के नियामक बहुत अनुभवी हैं. वे हमेशा से तैयार हैं, इसलिए मैं इसे उन पर छोड़ देती हूं.

Adani Hindenburg Case: अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट की चिंता पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत के नियामक बहुत अनुभवी हैं. वे हमेशा से तैयार हैं, इसलिए मैं इसे उन पर छोड़ देती हूं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को बजट के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड (RBI Board) के साथ होने वाली परंपरागत बैठक में शामिल हुईं. इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए उक्त बातें कही. निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, आप निश्चित तौर पर इसकी उम्मीद नहीं कर रहे होंगे कि मैं आपको बताऊं कि मैं सुप्रीम कोर्ट से क्या कहूंगी.

क्रिप्टो पर एक अकेला देश कुछ नहीं कर सकता: सीतारमण

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में तकनीक का ज्यादा रोल है. इसलिए हम सभी देशों से बात कर रहे हैं. अगर क्रिप्टो को लेकर नियम लाना है तो क्या कोई मानक संचालन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं, क्योंकि क्रिप्टो पर एक अकेला देश कुछ नहीं कर सकता. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस मामले पर G20 देशों के साथ चर्चा जारी है.

अदाणी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी चिंता

बता दें कि अदाणी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की गईं. जिनपर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों के हित को लेकर चिंता जताई थी. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में जहां भारतीय निवेशकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने को लेकर चिंता व्यक्त की. साथ ही बाजार नियामक सेबी और वित्त मंत्रालय से जवाब मांगा है. इस मामले में अगली सुनवाई अब सोमवार को होनी है.

Also Read: Adani के लिए एक और बुरी खबर, SEBI कर रहा FPO से जुड़े निवेशकों की जांच, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें