21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lalu Yadav: राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी का इलाज करा 76 दिन बाद लौटे भारत, नजदीक नहीं जा पाए समर्थक

Lalu Yadav: डॉक्टर की सलाह की वजह से समर्थक लालू यादव के करीब नहीं जा सके उन्हें राजद सुप्रीमो के नजदीक जाने से मना कर दिया गया था. लालू यादव एयरपोर्ट से मीसा भारती के सरकारी आवास पर गए. वो अभी दिल्ली में ही अपनी बेटी के आवास पर कुछ दिन रहेंगे.

RJD सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद शनिवार की शाम ढाई महीने बाद भारत पहुंच गए हैं. लालू के साथ उनकी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी मौजूद थी. लालू यादव के वापस आने की खबर के बाद से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में राजद नेता एवं समर्थक उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. हालांकि डॉक्टर की सलाह की वजह से समर्थक लालू यादव के करीब नहीं जा सके उन्हें राजद सुप्रीमो के नजदीक जाने से मना कर दिया गया था. लालू यादव एयरपोर्ट से मीसा भारती के सरकारी आवास पर गए. वो अभी दिल्ली में ही अपनी बेटी के आवास पर कुछ दिन रहेंगे.

रोहिणी ने किया भावुक ट्वीट 

वहीं इससे पहले लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लालू यादव के रवाना होने से पहले एक ट्वीट कर लोगों को उनके भारत आने की जानकारी दी. उन्होंने अपने त्ववेत में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि करबद्ध निवेदन है आप सबसे बस इतनी विनती स्वीकार करें एक बिटिया के तप को ना जाने देना व्यर्थ कभी मेरे पापा की सेहत का ख्याल रखना आप लोग सभी…

रोहिणी ने सावधानी बरतने की दी सलाह

रोहिणी ने कहा कि पापा के प्रति आप सबों का प्यार असीम है. मैं अपने तरफ से आप सबों से यह कहना चाहती हूं की भारत पहुंचने के बाद पापा से जब भी आप सभी मिलें तो , मिलते वक्त सावधानी बरतें. सभी मिलने के समय मास्क लगाएं और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने में हमारी मदद करे.

76 दिन बाद लौटें लालू

किडनी रोग से ग्रसित लालू प्रसाद पिछले साल 11 अक्तूबर को इलाज के लिए सिंगापुर गये थे. वहां उनकी पुत्री रोहिणी आचार्या ने उन्हें अपनी किडनी दी है. लालू का किडनी प्रत्यारोपण सफल रहा है. लालू प्रसाद दिल्ली में बड़ी पुत्री सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं. वे करीब 76 दिनों बाद सिंगापुर से दिल्ली लौटे हैं. पाच दिसंबर को उनका किडनी ट्रांसप्लांट कराया गया है.

डाक्टरों के गहन निरीक्षण में रहेंगे

व्हील चेयर पर दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर आये लालू प्रसाद के साथ आयी मीसा भारती ने कहा कि उनके पापा ठीक हैं. उन्हें प्रत्येक तीन महीने पर रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर जाना होगा. फिलहाल उन्हें दिल्ली में भी चिकित्सकों के निरीक्षण में रहना होगा. डाक्टरों के अनुसार उनसे जो भी मिलेंगे उन्हें मास्क पहनना पड़ेगा. व्हील चेयर पर जब लालू एयरपोर्ट के बाहर आये तो टोपी और मास्क लगाये हुए थे. दिल्ली हवाई अडडे पर उनकी अगवानी के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमगुप्ता, विधायक रीतलाल यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें