बॉलीवुड मूवी विकी डोनर आपने जरूर देखी होगी. जिसमें अनु कपूर हिरो आयुष्मान खुराना को स्पर्म डोनेट करने के लिए प्रेरित करते हैं. इस मूवी की काफी चर्चा हुई थी. यह तो हुई फिल्म की बातें, लेकिन अब कोरोना महामारी और घटती जनसंख्या से परेशान चीन भी इसी रास्ते पर चलने को मजबूर हो गया है. खबर है कि घटती जनसंख्या से परेशान ड्रैगन यूनिवर्सिटी छात्रों से स्पर्म डोनेट करने की अपील कर रहा है. यही नहीं छात्रों को पैसे कमाने की लालच भी दिया जा रहा है.
स्पर्म बैंक ने छात्रों से स्पर्म डोनेट करने की अपील की
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग और संघाई सहित पूरे चीन में कई स्पर्म बैंक ने यूनिवर्सिटी छात्रों से स्पर्म डोनेट करने की अपील की है. सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन में स्पर्म डोनेट करने की अपील फिलहाल सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है. इसी से जुड़े एक रिल को 240 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.
स्पर्म बैंक ने डोनेशन के लिए रखी अलग-अलग अहर्ताएं
चीन के स्पर्म बैंकों ने डोनेशन के लिए अलग-अलग अहर्ताएं भी रखी हैं. युन्नान के स्पर्म बैंक के अनुसार, डोनर की आयु 20 से 40 के बीच होनी चाहिए, 165 सेमी से अधिक लंबा होना चाहिए, कोई संक्रामक या आनुवंशिक रोग नहीं होना चाहिए, और एक डिग्री होनी चाहिए.
Also Read: Corona से स्पर्म क्वालिटी पर पड़ रहा असर, रिसर्च में गुणवत्ता निकली खराब, कराना पड़ सकता है इलाज
स्पर्म डोनेट करने के लिए डोनर को दिये जा रहे पैसे
चीन में स्पर्म डोनेट करने के लिए बैंक डोनर को पैसे भी दे रहे है. जीटी रिपोर्ट के अनुसार, डोनर को स्वास्थ्य जांच से गुजरना पड़ता है और जो पात्र होंगे वे 4,500 युआन (664 डॉलर) के सब्सिडी भुगतान के साथ 8-12 दान कर सकेंगे. ऐसे ही और भी बैंक डोनेशन के लिए अलग-अलग डिमांड और पैसे दे रहे हैं.