10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े करीब 50 लाख की लूट, 10 मिनट में हथियार के बल पर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

शंकर एंड संस ज्वेलर्स के मालिक अभय सोनी के मुताबिक करीब 22 हजार नकद, एक किलो सोना व सात-आठ किलो चांदी के गहने लूट कर अपराधी ले गए. दुकान में लूट की घटना के दौरान रांची के दो ज्वेलर्स (व्यापारी) सुजीत कुमार सिंह व विकास वर्मा भी दुकान में बैठे थे.

मांडर (रांची) तौफिक आलम. एनएच 75 पर मांडर के मिशन स्थित शंकर एंड संस ज्वेलर्स में शनिवार को दिनदहाड़े लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने करीब 50 लाख से अधिक के सोने-चांदी गहने लूट लिए. लूट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके आधार पर मांडर पुलिस लूट को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. ये घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है. करीब 10 मिनट तक लूटपाट के बाद दोनों अपराधी दुकान के मालिक दो अन्य का मोबाइल लेकर आराम से बाहर निकले और बाहर खड़ी बाइक में सवार होकर फरार हो गये. मांडर थाना प्रभारी बिनय कुमार यादव ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी की तलाश में पूरे इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है. और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित इलाकों में छापामारी भी की जा रही है.

तीन अपराधियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि नीले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी दुकान पहुंचे थे. एक अपराधी बाइक लेकर बाहर खड़ा था, जबकि हेलमेट पहने दो अपराधी दुकान में घुसे थे. उस वक्त दुकान में दुकान के मालिक अभय सोनी और रांची से सामान लेकर आये दो अन्य व्यापारी बैठे थे. कुछ सेकेंड दुकान का मुआयना करने बाद पीला और ब्लू रंग की जैकेट पहने दोनों अपराधियों ने पिस्टल निकाल ली और गाली देते हुए मालिक से तिजोरी की चाबी मांगी. दहशत के मारे दुकानदार ने तिजोरी खोल दी तो ब्लू जैकेट पहने अपराधी ने तिजोरी से कैश और गहने निकालने शुरू कर दिए. एक अपराधी बैग लेकर आया था. दूसरी तरफ पीला जैकेट पहने अपराधी ने डिस्प्ले में लगाए गये गहनों को निकलवा लिया. महज दस मिनट में इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी यह कहते हुए निकल गये कि अगर किसी को फोन किया दो भेजा उड़ा दिया जाएगा. लूटपाट के दौरान कोई फेरीवाला दुकान में पहुंचा तो अपराधी ने कहा कि बाद में आना. इस दौरान दुकान मालिक अपराधियों से गुहार लगाता रहा कि कुछ तो छोड़ दीजिए भैया, लेकिन अपराधी पूरी प्लानिंग के साथ पहुंचे थे. बार-बार धमकी दे रहे थे कि थोड़ी भी होशियारी की, जो जान चली जाएगी.

Also Read: झारखंड : मेदांता में एडमिट झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत ? ये है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

दिनदहाड़े लूट से दहशत

शंकर एंड संस ज्वेलर्स के मालिक अभय सोनी के मुताबिक करीब 22 हजार नकद, एक किलो सोना व सात-आठ किलो चांदी के गहने लूट कर अपराधी ले गए. दुकान में लूट की घटना के दौरान रांची के दो ज्वेलर्स (व्यापारी) सुजीत कुमार सिंह व विकास वर्मा भी दुकान में बैठे थे. उनके बैग में भी सोने-चांदी के गहने थे, लेकिन अपराधियों ने उन्हें ग्राहक समझकर छोड़ दिया. मांडर में इससे पहले भी एनएच-75 पर दिनदहाड़े अपराधियों ने 21 मई 2022 को मांडर कॉलेज के प्रोफेसर चोरेया निवासी रामकुंवर साहू की बाइक की डिक्की तोड़कर पांच लाख रुपये व 28 जून 2022 को चोरेया के ही जेवर व्यवसायी वासुदेव प्रसाद साहू की बाइक की डिक्की तोड़कर वहां रखे करीब 10 लाख के सोने-चांदी के गहने उड़ा लिए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें