Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आई है. थाना परीक्षितगढ़ में नहर के पास हैंडग्रेनेड बम मिलने से हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को नहर के पास से गुजर रहा एक युवक ने बम को देखा और इसकी जानकारी लोगों को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. और बम निरोधक दस्ते को जानकारी दी. बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित पर रखा गया.
परीक्षितगढ़ नहर के किनारे बम मिलने से स्थानिय लोगों में हड़कंप मच गया. इलाके में बम मिलने की खबर से पुलिस मौके पर पहुंच गई. और पत्थरों के पास हैंडग्रेनेड देखा. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की सहायता से सेफ्टी केच व पिन लगे बम को सुरक्षित निकाला.
Also Read: मेरठ के दौराला में रास्ते को लेकर शुरू हुए विवाद में चली गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच
मिली जानकारी के अनुसार हैंडग्रेनेड पर एक नंबर पड़ा है. लेकिन, जंग लगी होने के कारण नंबर साफ नहीं दिख रहा है. फिलहाल पुलिस ने बम को कब्जे में लेकर थाने में रख लिया है. साथ ही जांच शुरू कर दी है.