25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naba Das Murder Case: दिवंगत मंत्री नब दास हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी का हुआ नार्को टेस्ट

ओड़िशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास मर्डर केस में क्राइम ब्रांच की जांत तेजी से चल रही है. इसी क्रम में क्राइम ब्रांच ने इस हत्या के आरोपी गोपाल दास का नार्को टेस्ट कराया है.

झारसुगुड़ा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास का हत्या का आरोपी बर्खास्त पुलिस एएसआइ गोपाल दास का शनिवार को भी नार्को टेस्ट किया गया. गुजरात के गांधीनगर स्थित लैब में उसका ब्लप्रेशर, डायबिटीज व अन्य टेस्ट किया गया. यह पता लगाया गया है कि वह दिल का मरीज है या नहीं. इससे पहले क्राइम ब्रांच द्वारा गुजरात ले जाते समय एयरपोर्ट पर उसका हंसना-खिलखिलाना चर्चा का विषय बना हुआ है.

मीडिया के सामने हत्या का सच बताना चाहता है आरोपी

जब पॉलीग्राफ व नार्को टेस्ट के लिए गोपाल को क्राइम ब्रांच टीम गुजरात ले जा रही थी, तो उसका एक बयान मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है. क्राइम ब्रांच टीम के एक अधिकारी के अनुसार, विमान से ले जाते समय गोपाल दास ने कहा कि मीडिया को इस हत्याकांड की पूरी जानकारी नहीं है. वह हत्याकांड की सच्चाई मीडिया के समक्ष रखना चाहता है. उसका यह अजीबोगरीब बयान चर्चा का विषय बन गया है. साथ ही, उसने विमान की खिड़की से नीचे देखने पर डर लगने की बात भी क्राइम ब्रांच टीम से कही.

तीन बार बढ़ चुकी है आरोपी की रिमांड

क्राइम ब्रांच ने नब किशोर दास हत्या मामले के मुख्य आरोपी एएसआइ गोपाल दास को पांच दिनों के रिमांड पर ले रखा है. झारसुगुड़ा के जेएफएमसी कोर्ट ने तीसरी बार गोपाल को पांच दिनों की रिमांड पर लेने की अनुमति दी थी. साथ ही, गोपाल का नार्को और पालीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दी गयी थी. गोपाल के इन टेस्टों के लिए सहमति देने के बाद कोर्ट ने अनुमति प्रदान की है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को गोपाल का दूसरे चरण की रिमांड अवधि समाप्त हो गयी. इसके बाद उसे कोर्ट में हाजिर किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें