15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RTE के तहत रांची के 101 निजी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानें किस स्कूल में है कितनी सीटें

रांची के 101 निजी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के लिए संबंधित स्कूलों में ऑनलाइन भरे गये आवेदन की सूची के साथ दस्तावेज संलग्न कर उसे 14 मार्च तक स्कूलों के कार्यालय में अंतिम रूप से जमा कराया जा सकता है.

शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत निजी स्कूलों (सत्र 2023-24) में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत रांची जिले के 101 निजी स्कूलों में प्रारंभिक कक्षा में 25 फीसदी सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. इसके लिए www.dseranchi.com पर 10 फरवरी से छह मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

नामांकन के लिए संबंधित स्कूलों में ऑनलाइन भरे गये आवेदन की सूची के साथ दस्तावेज संलग्न कर उसे 14 मार्च तक स्कूलों के कार्यालय में अंतिम रूप से जमा कराया जा सकता है. अधिनियम के नियमानुसार, एक किलोमीटर, तीन किलोमीटर और छह किलोमीटर की सीमा में मौजूद निजी स्कूलों के लिए आवेदन किया जा सकेगा. पिछली बार कम नामांकन के कारण इस बार निर्धारित अधिकतम दूरी में एक किलोमीटर का इजाफा किया गया है.

72 हजार हो अभिभावक की वार्षिक आय

आरटीइ के तहत स्कूलों में नामांकन के लिए वैसे अभिभावक जिनकी वार्षिक आय 72 हजार रुपये से कम है, वे अपने बच्चे के एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय, 40% से अधिक नि:शक्त एवं अनाथ बच्चे भी नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

राजधानी के किस स्कूल में कितनी सीटें

दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची में नर्सरी में 148, सरला बिरला पब्लिक स्कूल नामकुम में 80, ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना व नामकुम में प्री नर्सरी में 32-32, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके रोड में प्री नर्सरी में 32, टेंडर हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तुपुदाना में प्री नर्सरी में 80 व केजी में 20, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में यूकेजी में 25, गुरु नानक हाई स्कूल पीपी कंपाउंड में नर्सरी में 48, डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल पुंदाग में नर्सरी में 25, जवाहर विद्या मंदिर श्यामली में नर्सरी में 240, केराली स्कूल में 120, सफायर इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी में 15, मनन विद्या डुमरदगा में एलकेजी में 24, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल चुटिया में प्रेप में 32, सच्चिदानंद ज्ञान भारती डोरंडा में नर्सरी में 80, सफायर इंटरनेशनल स्कूल नामकुम में एलकेजी में 40, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल रातू में नर्सरी में 40 सीटें हैं.

कैंब्रिज स्कूल टाटीसिलवे में प्री नर्सरी में 32, डीएवी कोऑपरेटिव सीनियर सेकेंडरी खलारी में 40, डीएवी पब्लिक स्कूल कडरू में एलकेजी में 120, डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू में एलकेजी में 100, शारदा ग्लोबल स्कूल बुकरू नगड़ी में 80, शाइन वैली स्कूल ओएना में नर्सरी में 40, श्रद्धानंद बाल मंदिर रोड कमड़े में एलकेजी में 20, डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल में एलकेजी में 160, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 एचइसी में केजी में 40, डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल चंदन घासी हटिया में नर्सरी में 40, डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल पुंदाग में प्री नर्सरी में 24, डीएवी नंदराज मॉडर्न स्कूल लालपुर में नर्सरी में 52, डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल बूटी रोड में प्री नर्सरी में 12, डीएवी निरजा सहाय कांके में एलकेजी में 32, डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर में केजी वन में 152, फिरायालाल पब्लिक स्कूल मेन रोड में प्री नर्सरी में 32, विवेकानंद विद्या मंदिर सेक्टर-2 में नर्सरी में 40, विकास विद्यालय नेवरी में नर्सरी में 40 व विद्या विकास पब्लिक स्कूल बोड़ेया में प्री नर्सरी में 12 सीटें हैं.

क्लास एक के लिए अधिकतम उम्र सात वर्ष

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश के लिए उम्र सीमा तय की गयी है. नर्सरी-एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र साढ़े तीन साल से साढ़े चार साल होनी चाहिए. क्लास एक में एडमिशन के लिए बच्चों की उम्र साढ़े पांच साल से सात साल के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना के लिए कट ऑफ तिथि 31 मार्च 2023 रखी गयी है.

Also Read: Jharkhand CM Fellowship Scheme 2023: युवाओं को राज्य सरकार के साथ काम करने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
101 स्कूलों में 1287 सीटों पर नामांकन का अवसर

आरटीइ के तहत रांची के 101 स्कूलों में एडमिशन लिया जायेगा. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने इस बार स्कूलों की सूची जारी करते हुए 1287 सीटों की सूची जारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें