15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया में 2 लाख 70 हजार से भी ज्यादा हैं फूल, जानें उन अनूठे फूलों के बारे में जो छू लेंगे आपका दिल

बसंत ऋतु में फूलों की बात न हो, यह भला कैसे हो सकता है? तुम्हें भी फूल जरूर भाते होंगे. फूल हैं ही प्रकृति के अनमोल उपहार. प्रकृति ने यह उपहार हम इंसानों के लिए खुले दिल से लुटाया है. ऐसे तो दुनिया में 2 लाख, 70 हजार से भी ज्यादा फूल हैं, लेकिन कुछ फूलों को हम दुनिया के सबसे अनूठे और दुर्लभ....

बसंत ऋतु में फूलों की बात न हो, यह भला कैसे हो सकता है? तुम्हें भी फूल जरूर भाते होंगे. फूल हैं ही प्रकृति के अनमोल उपहार. प्रकृति ने यह उपहार हम इंसानों के लिए खुले दिल से लुटाया है. ऐसे तो दुनिया में 2 लाख, 70 हजार से भी ज्यादा फूल हैं, लेकिन कुछ फूलों को हम दुनिया के सबसे अनूठे और दुर्लभ फूलों की सूची में रख सकते हैं.

रात को खिलकर सुबह तक मुरझा जाता है कैडुपुल फ्लावर
Undefined
दुनिया में 2 लाख 70 हजार से भी ज्यादा हैं फूल, जानें उन अनूठे फूलों के बारे में जो छू लेंगे आपका दिल 8

दुनिया के सबसे दुर्लभ और खूबसूरत फूलों में से एक माना जाता है कैडुपुल फ्लावर. यह अनूठा फूल मुख्य रूप से श्रीलंका के जंगलों में पाया जाता है. यह फूल इतना दुर्लभ है कि इसे देखने का सौभाग्य कम लोगों को ही मिल पाता है, क्योंकि एक तो यह बहुत खास परिस्थितियों में खिलता है और खिलता भी है तो, आधी रात को खिलकर, सुबह होने से पहले ही मुरझा भी जाता है. उपलब्धता की कमी की वजह से यह दुनिया के सबसे महंगे फूलों की सूची में भी शुमार है.

घोस्ट ऑर्किड फूल से आती है साबुन जैसी सुगंध
Undefined
दुनिया में 2 लाख 70 हजार से भी ज्यादा हैं फूल, जानें उन अनूठे फूलों के बारे में जो छू लेंगे आपका दिल 9

मकड़ी के जाले सरीखा यह फूल सिर्फ क्यूबा और फ्लोरिडा के जंगलों में पाया जाता है. यह बेहद खास वातावरण में ही पनप सकता है, इसलिए जाहिर है कि यह बहुतायत में उपलब्ध नहीं हो पाता. इसके पौधे में पत्तियां बिल्कुल नहीं होती. इसका तना और फूल हरे या सफेद आभा लिये होते हैं. दिलचस्प है कि पत्तियों के अभाव में इस फूल का पौधा अपने लिए भोजन तैयार नहीं कर पाता, इसलिए जरूरी ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए यह दूसरे किसी पौधे से जुड़ जाता है. यह फूल अप्रैल से अगस्त के बीच कभी-कभी मात्र तीन हफ्तों के लिए उगता है. खास बात है कि इस फूल से साबुन जैसी सुगंध आती है.

ब्रिटेन के ही कुछ हिस्सों में पाया जाता है सिलेन टोमेंटोसा
Undefined
दुनिया में 2 लाख 70 हजार से भी ज्यादा हैं फूल, जानें उन अनूठे फूलों के बारे में जो छू लेंगे आपका दिल 10

ब्रिटेन के जिब्राल्टर क्षेत्र में पाया जाने वाला यह फूल भी बेहद अल्पायु होता है. यह शाम को कुछ देर के लिए ही खिलता है. दिलचस्प बात यह है कि वर्ष 1992 में जिब्राल्टर के वनस्पति विशेषज्ञों ने इसके लुप्त होने की घोषणा कर दी थी, लेकिन 1994 में एक पर्वतारोही ने इसे देखा, तो वनस्पति विशेषज्ञों में खुशी की लहर दौड़ गयी. वर्तमान में ये फूल जिब्राल्टर और लंदन के बोटैनिकल गार्डेन्स में ही देखे जा सकते हैं.

चॉकलेट कॉसमॉस से आती है चॉकलेट जैसी खुशबू
Undefined
दुनिया में 2 लाख 70 हजार से भी ज्यादा हैं फूल, जानें उन अनूठे फूलों के बारे में जो छू लेंगे आपका दिल 11

मेक्सिको में पाया जाने वाला गहरे लाल या भूरे रंग का यह फूल किसी का भी मन मोह लेगा. अपने नाम के मुताबिक ही जब यह फूल खिलता है, तो इसमें से चॉकलेट जैसी खुशबू आती है. आमतौर पर यह गर्मियों के अंत में शाम के समय खिलता है. यह लगभग लुप्त हो चुका है. इसकी एकाध प्रजातियां भूल-चूक से ही नजर आ जाती हैं.

ऑर्किड फैमिली का फूल है येलो एंड पर्पल लेडी स्लीपर्स
Undefined
दुनिया में 2 लाख 70 हजार से भी ज्यादा हैं फूल, जानें उन अनूठे फूलों के बारे में जो छू लेंगे आपका दिल 12

लंदन और यूरोप के अन्य क्षेत्रों में पाया जाने वाला ऑर्किड फैमिली का यह फूल देखने में बेहद ही प्यारा लगता है. इसका पीले और बैंगनी रंग का मेल सचमुच मनमोहक होता है. फूल का 75 प्रतिशत हिस्सा पीला और 25 प्रतिशत हिस्सा बैंगनी होता है. पीला हिस्सा किसी लेडी स्लिपर जैसा और बैंगनी हिस्सा इस पर बंधे फीते सा नजर आता है.

दुनिया का सबसे दुर्लभ फूल है मिडिलमिस्ट रेड
Undefined
दुनिया में 2 लाख 70 हजार से भी ज्यादा हैं फूल, जानें उन अनूठे फूलों के बारे में जो छू लेंगे आपका दिल 13

यह दुनिया का सबसे दुर्लभ फूल है. इसे सिर्फ न्यूजीलैंड व यूनाइटेड किंगडम के ग्रीन हाउस गार्डेन में देखा जा सकता है. इसे वर्ष 1804 में यूके के एक नर्सरी मैन जॉन मिडलमिस्ट ने चीन से लाकर यहां उगाया था. उसी के नाम पर इस फूल का नामकरण किया गया. ताज्जुब की बात यह है कि चीन में यह फूल लुप्त हो गया और लंदन के बगीचों में इसे उन दिनों बहुतायत में उगाया गया. लाल गुलाब-सा दिखने वाला यह फूल यूके के लोगों को भा गया.

चंदन जैसी खुशबू बिखेरता है यूटेन पोलुओ फ्लावर
Undefined
दुनिया में 2 लाख 70 हजार से भी ज्यादा हैं फूल, जानें उन अनूठे फूलों के बारे में जो छू लेंगे आपका दिल 14

यह दुनिया में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला फूल माना जाता है. इस बेहद दुर्लभ पुष्प को उदुम्बरा फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है. कुछ लोग इसे बौद्ध धर्म से जोड़ते हैं और ऐसा मानते हैं कि यह 3000 वर्षों में एक बार ही उगता है. खास बात है कि दिखने में यह कहीं से फूल जैसा नहीं लगता, लेकिन यह चंदन जैसी खुशबू बिखेरता है. यह फूल चीन, कोरिया, ताइवान और यूएस में कभी कभार देखा जाता है.

कवर स्टोरी शिखर चंद जैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें