भोजपुर. आरा के सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने विकास का जो बीड़ा उठाया है, वह हर दिन आगे बढ़ता जा रहा है. अब NTPC आरा के रमना मैदान का सौंदर्यीकरण करेगी. आरा के रमना मैदान में आयोजित रमना मैदान के जीर्णोद्वार व सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस दौरान बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आरा में किये गये विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि आरा का विकास बक्सर-पटना फोर लेन से शहर की कनेक्टिविटी, कोइलवर सोन नदी के ऊपर सिक्स लेन, सड़क पुल का निर्माण, आरा में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण और मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति, आरा रेलवे स्टेशन के नए प्लेटफार्म का निर्माण और आरा से सासाराम और आरा से पटना के लिए स्पेशल मेमू ट्रेनों का परिचालन एवं विक्रमशिला, कुम्भ, सम्पूर्ण क्रांति सहित कई सुपर फास्ट ट्रेनों का आरा स्टेशन पर स्टॉपिज, पूर्वी रेलवे गुमटी पर नए रेलवे ओवरब्रिज, कायम नगर से आरा जीरो माइल तक चार लेन सड़क निर्माण समेत कई बड़े-बड़े विकास कार्य जारी है.
आरा सांसद आरके सिंह की पहल पर आरा की हृदयस्थली कहे जाने वाले वीर कुंवर सिंह रमना मैदान के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का जिम्मा केंद्र सरकार ने एनटीपीसी को सौंपा है. शिलान्यास समारोह में वीर कुंवर सिंह रमना मैदान के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ करते हुए आरा सांसद आरके सिंह ने कहा कि कुल 12.22 करोड़ रुपए की लागत से चार चरणों में इस मैदान को तैयार किया जाएगा. इस मैदान को आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जाने की योजना है. इस मैदान के चारों तरफ हरी घास, खूबसूरत लाइटिंग, मोरम रनिंग ट्रैक, चेकर्ड टाइल्स युक्त वॉकिंग ट्रैक, ओपन एयर जिम, बच्चों के खेलने का नियत स्थान, बैठने के लिए बेंच, शौचालय, पीने का पानी, गजीबों हाई मास्ट लाइट सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है.
जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए मैदान के चारों ओर जल निकासी के लिए उन्नत शॉर्ट-पिट लगाने की योजना है. इसके अतिरिक्त मैदान के चहारदीवारी का पुनर्निर्माण के साथ ही धरोहर थीम पर आधारित आधुनिक द्वार सहित अन्य पांच निकास द्वारों का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. इस अवसर पर अपने संबोधन में सदस्य, बिहार विधान परिषद, अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि आरा के स्थानीय सांसद और भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने आरा वीर कुंवर सिंह रमना मैदान के कायाकल्प का संकल्प लिया. आरा शहर के ऐतिहासिक मैदान के सौंदर्यीकरण की परिकल्पना को साकार करने का निर्णय लिया है. इस नेक कार्य के लिए आरा के सांसद आरके सिंह को बहुत-बहुत बधाई दी. उन्होंने एनटीपीसी को रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का जिम्मा सौंपा है. उन्होंने कहा कि यह मैदान जल्द से जल्द बन कर तैयार होगा.
एनटीपीसी के आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बातचीत के दौरान बताया कि रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का कार्य कुल चार चरणों में पूरा किया जाना है, जिसे बारह महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. वहीं एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चन्दन ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा वीर कुंवर सिंह रमना मैदान की सौंदर्यीकरण के लिए चयनित एजेंसी आरा पहुंच गई है. उन्होंने ने कहा कि मैदान के प्रथम चरण के सौंदर्यीकरण कार्य आज से ही युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. एनटीपीसी द्वारा चयनित एजेंसी की टीम ने वीर कुंवर सिंह रमना मैदान के भीतर और बाहर की स्थिति का जायजा लिया. वीर कुंवर सिंह रमना के भीतर और बाहर हुए अतिक्रमण की फोटोग्राफी की. उन्होंने मैदान में होने वाले जलजमाव की स्थिति से निपटने में आने वाली वर्तमान चुनौतियों को समझा. इसके बाद वीर कुंवर सिंह रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का रोड-मैप भी तैयार कर लिया है, इसे करीब एक साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.
चन्दन ने बताया कि वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में प्रवेश के लिए निर्धारित पांच गेट होंगे, जिसकी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सतत निगरानी होगी और इस गेट के लगने से आवारा जानवर और अतिक्रमणकारियों और असामाजिक तत्वों को जमावड़ा लगाने से रोका जा सकेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि आज से वीर कुंवर सिंह रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू होने से आरा के आम लोगों में खुशी की लहर छा गई है. कार्यक्रम में बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बिहार विधान परिषद के सदस्य अवधेश नारायण सिंह, आरा के उप मेयर पुनम देवी, एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I) डीएस एसएस बाबजी, एनटीपीसी के महाप्रबंधक समीरन सिन्हा राय, एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चन्दन सहित जिला प्रशासन व एनटीपीसी के अधिकारी उपस्थित रहे.