राजगांगपुर. राजगांगपुर थाना अंचल में रविवार को दो अस्वाभाविक मौत का मामला सामने आया है. इसमें एक लापता व्यक्ति का शव खदान से बरामद हुआ है, जबकि एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार सुलेमान जोजो (53) गत 9 फरवरी को गाय चराने घर से निकला था, इसके बाद वो घर वापस नहीं लौटा. परिवार वालों ने दो दिनों तक हर तरफ खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. रविवार की सुबह करीब 11 बजे चीनीमहुल खदान में जमा पानी में उसका मृत शरीर तैरते हुए मिला.
असावधानी के कारण खदान में गिरकर पानी में डूबने से उसकी मृत्यु होने का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचाकर शव को जब्त कर स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेज एक केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव उनके घरवालों को सौंप दिया गया है. एक अन्य मामले में लांजीबेर्ना आउट पोस्ट अंतर्गत पहाड़टोली में रहने वाले 40 वर्षीय जुलु बारला ने अपने घर में रविवार दोपहर करीब 12 बजे रस्सी के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी.
किसी पारिवारिक विवाद के कारण जुलु द्वारा ऐसा कदम उठाये जाने की बात सामने आयी है. पुलिस ने घटनास्थल से शव को जब्त कर रविवार शाम राजगांगपुर सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने एक अस्वाभाविक माैत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस मामले की जांच में पुलिस लग गई है. अब पुलिस के जांच के बाद ही यह सामने आएगा की आखिर युवक ने किस कारण आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया.