11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए 1949 आवेदन हुए प्राप्त, इतने लाख राशि हुई स्वीकृत

पूर्वी सिंहभूम में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए 11 प्रखंडों में 1949 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 1750 आवेदन को अनुशंसित किये गये हैं. इसके बीच 2015.69 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी

पूर्वी सिंहभूम में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए 11 प्रखंडों में 1949 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 1750 आवेदन को अनुशंसित किये गये हैं. इसके बीच 2015.69 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है. निगम की ओर से 896 आवेदन आये हैं. इसमें 855 लाभुकों की राशि स्वीकृत की गयी है. प्रखंड में सबसे ज्यादा 282 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें से 279 आवेदन की अनुशंसित किया गया है. वहीं सबसे ज्यादा 423.15 लाख की राशि पोटका में स्वीकृत की गयी है.

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

प्रखंड कुल आवेदन अनुशंसित राशि

बहरागोड़ा 224 49 110.93

बोड़ाम 120 115 104.40

चाकुलिया 282 276 198.76

धालभूमगढ़ 190 184 128.56

डुमरिया 229 212 155.70

घाटशिला 224 206 136.77

गुड़ाबांदा 77 51 25.90

जमशेदपुर 202 180 346.69

मुसाबनी 90 81 44.90

पटमदा 146 144 339.90

पोटका 165 149 423.15

डुमरिया के चाइडीहा में श्रमिक महिला समूह का जन वितरण प्रणाली लाइसेंस रद्द

डुमरिया प्रखंड के आस्ताकोवाली ग्राम पंचायत के चाइडीहा गांव में पीडीएस दुकान का संचालन करने वाले श्रमिक महिला समूह का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. कार्डधारियों को नजदीकी पीडीएस दुकानदार अशोक कुमार साव से संबद्ध किया गया है. डीसी के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कार्रवाई की.

समिति की अध्यक्ष बासी किस्कू व कोषाध्यक्ष उर्मिला साव के आपसी विवाद के कारण आवंटित राशन का कार्डधारियों में समय पर वितरण नहीं हो रहा था. कार्डधारियों ने प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में शिकायत की थी. 20 जनवरी को श्रमिक महिला समूह की बैठक हुई थी, बावजूद कार्डधारियों का खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें