13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब्बास अंसारी की जेल बदलने पर आज हो सकता है फैसला, डीआईजी ने बयान किए दर्ज, इस खास जगह होती थी मुलाकात…

जांच अधिकारी डीआईजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने विधायक अब्बास अंसारी और निसबत अंसारी की बैरक का जायजा भी लिया है. अब्बास अंसारी की अब चित्रकूट जेल से भी जल्द बदली होगी. पत्नी के भी चित्रकूट जेल में होने के कारण शासन इस पर फैसला करेगा कि अब्बास अंसारी को किस कारागार भेजा जाए.

Lucknow: चित्रकूट जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से पत्नी निसबत की गैरकानूनी तरीके से मुलाकात के मामले में जांच अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं. अब्बास अंसारी की जेल बदलने पर सोमवार को फैसला हो सकता है. डीआईजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने जेल अधीक्षक समेत 8 कर्मियों के निलंबित होने के बाद इस मामले में बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ जेल रजिस्टर की जांच की गई और संदिग्ध स्थिति पर जेल अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की गई.

कार्रवाई के डर से जेलकर्मियों ने साधी चुप्पी

विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निसबत शुक्रवार को जेल प्रशासन की शह पर अवैध तरीके से पति से मुलाकात करने पहुंची थीं. इसके बाद शनिवार को निसबत व अन्य की गिरफ्तारी के साथ जेल से जुड़े लोगों पर निलंबन की गाज गिरी. अब इनकी भूमिका साबित होने पर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पूछताछ शुरू होने के साथ ही जेल कर्मी कड़ी कार्रवाई की आशंका में चुप्पी साधे हुए हैं. चित्रकूट जेल के जिस कमरे में अब्बास अंसारी की पत्नी को जहां पकड़ा गया, वह जेल अधीक्षक कार्यालय से लगा है. उसकी भी पड़ताल की गई है. बताया जा रहा है इस कमरे में अंदर से ही जाने का रास्ता है. कमरे में रूम फ्रेशनर के साथ मेज कुर्सी और मैट पड़ी थी. निसबत यहीं पति के साथ वक्त बिताती थी.

निलंबित जेल अधीक्षक के बयान दर्ज

जांच अधिकारी डीआईजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने विधायक अब्बास अंसारी और निसबत अंसारी की बैरक का जायजा भी लिया है. वहीं इस महीने के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ सभी रजिस्टर का रिकार्ड जांचा जा रहा है. जेल डीआईजी ने जांच के दौरान निलंबित किए गए जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर व जेलर संतोष कुमार के भी कमरे में बयान लिए हैं. उनके सामने ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस दौरान कहीं संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गई. डीआईजी जेल के मताबिक जांच अभी जारी है. इस संबंध में शासन को जानकारी दे दी गई है.

Also Read: Chitrakoot: माफिया विधायक अब्बास अंसारी मामले में DG का बड़ा एक्शन, जेल अधीक्षक समेत डिप्टी जेलर निलंबित
नई जेल में अब्बास पर कारागार प्रशासन की होगी खास निगाह

वहीं 18 नंवबर 2022 को नैनी जेल से चित्रकूट जेल भेजे गए मनी लॉड्रिंग मामले में फंसे विधायक अब्बास अंसारी की अब चित्रकूट जेल से भी जल्द बदली होगी. जांच में आए डीआईजी जेल ने उनकी जेल बदली की सिफारिश भी की है. इस पर सोमवार को फैसला हो सकता है. पत्नी के भी चित्रकूट जेल में होने के कारण शासन इस पर फैसला करेगा कि अब्बास अंसारी को किस कारागार भेजा जाए. वहीं नई जेल में अब्बास पर कारागार प्रशासन की खास निगाह होगी. आदेश मिलते ही अब्बास अंसारी का ठिकाना बदल दिया जाएगा.

मकान मालिक की भूमिका की हो रही जांच

इस बीच अब्बास अंसारी से मुलाकात के लिए कर्वी में जिस मकान को परिजनों ने अस्थायी ठिकाने के तौर पर किराए पर लिया था. वहां अभी भी परिजन ठहरे हुए हैं. हालांकि उन्होंने किसी से भी मिलने से इनकार कर दिया है. दूसरी ओर पुलिस मकान मालिक से कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ के लिए शिकंजा कस रही है, जिससे मामले में उसकी भूमिका स्पष्ट हो सके. फिलहाल जानकारी में सामने आया है कि मकान मालिक ने एक स्थानीय नेता के जरिए आठ हजार रुपये महीने में घर किराये पर दिया था. उसने किराएदार से कोई पहचान पत्र नहीं लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें