21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना वाराणसी के बीच गंगा में चलेगा रो-रो वेसेल जहाज, करीब 300 लोग एक साथ कर पायेंगे यात्रा, मिलेगी ये सुविधाएं

पटना से वाराणसी अब गंगा के रास्ते जाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए रो-रो वेसेल नामक जहाज तैयार हो रहा है. पटना के गाय घाट से इसे चलाया जाएगा. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और पर्यटन विभाग के बीच इस योजना को लेकर बात चल रही है.

पटना. परिवार के साथ वाराणसी घूमने जाने के लिए पटना से जल्द ही दो डबल डेकर क्रूज की सुविधा मिलेगी. पर्यटक गंगा नदी के रास्ते यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे. गंगा के रास्ते पटना से वाराणसी जाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए रो-रो वेसेल नामक जहाज तैयार हो रहा है. पटना के गाय घाट से इसे चलाया जाएगा. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और पर्यटन विभाग के बीच इस योजना को लेकर बात चल रही है. पटना की ही फ्लोटेफ क्रूज कंपनी अगले महीने सरकार को प्रस्ताव देगी. सब कुछ सही रहा तो जुलाई से लोग इसका आनंद ले सकेंगे.

होंगी ये सुविधाएं

पर्यटन विभाग के सूत्रों की मानें तो इस रो-रो वेसेल जहाज से एक साथ करीब 300 लोग यात्रा कर सकते हैं, जबकि 50 लोगों को एक साथ रेस्टोरेंट में बैठने की सुविधा होगी. इस जहाज से आप गंगा नदी की सैर तो करेंगे ही, साथ ही यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा इस वेसेल जहाज पर खाने-पीने की सुविधा होगी. जहाज के अंदर दो रेस्टोरेंट होंगे. बताया जा रहा है कि 50 से अधिक लोग वेसेल जहाज के रेस्टोरेंट में बैठकर एक साथ खाना खा सकेंगे.

गाय घाट से खुलेगा, दीघा घाट पर रुकेगा जहाज

प्राधिकरण के सूत्रों की मानें तो रो-रो वेसेल्स जहाज दो तरह का होता है. एक मालवाहक और दूसरा पैसेंजर. पटना से काशी तक जो जहाज चलाने की योजना बन रही है वो पैसेंजर जहाज चलाने की है. योजना के अनुसार रो-रो वेसेल का परिचालन गाय घाट से किया जाएगा. रो-रो वेसेल दीघा घाट पर भी रुकेगा. यहां जहाज पर सवार होने के लिए यहां जेट्‌टी लगेगी. यहां से दानापुर, मनेर, डोरीगंज, रिविलगंज, सुंदरपुर बराज, रूद्रपुर, बलिया, बक्सर, चौसा, जमनिया, गहमर, गाजीपुर, रजवारी होते वाराणसी जाएगा. इस रास्ते में पड़ने वाले ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराते हुए चार दिनों में वाराणसी पहुंचेगा.

सप्ताह में एक दिन चलेगा जहाज, किराया अभी तय नहीं 

पटना से वाराणसी का किराया कितना होगा. यह अभी तय नहीं है. हालांकि विभाग के अधिकारी के मुताबिक, टूर पैकेज सस्ता होगा, ताकि हर वर्ग के लोग लुत्फ उठा सकें. सप्ताह में एक दिन पटना से खुलेगा और ऐसा ही बाराणसी से भी होगा. कंपनी ने छह माह पहले ही 125 सीटर दो क्रूज की खरीद कर ली है. क्रूज को सप्ताह में एक दिन यूपी के लिए चलाया जाएगा. पर्यटकों की डिमांड पर दो दिन किया जाएगा. टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गंगा नदी के रास्ते यूपी जाने-आने के लिए सरकार जल्द गंगा नदी का रूट तय करे. 125 सीटर जहाज को चलाने की तैयारी है. लाइसेंस के लिए जल्द ही प्रस्ताव सरकार को सौंपा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें