19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी से मिल गदगद हुए खिलाड़ी और अभिनेता, मुलाकात को बताया अद्भुत

Aero India 2023: एयरो इंडिया के 14वें संस्करण के उद्घाटन में भाग लेने के लिए मोदी के यहां पहुंचने के बाद कल यहां राजभवन में आयोजित रात्रिभोज बैठक में यह मुलाकात हुई. मोदी ने अभिनेताओं से कहा कि दक्षिणी राज्यों के फिल्म उद्योगों ने भारत की संस्कृति का अपने कार्य के जरिये काफी प्रचार-प्रसार किया है.

PM Narendra Modi Bengaluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया के 14वें एडिशन का उदघाटन किया है. प्रधानमंत्री इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए कल ही यहां पहुंच गए थे. बेंगलुरु पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी ने अलग-अलग क्षेत्रों में महारथ हासिल किये लोगों से मुलाक़ात की. इनमें अभिनेता, पूर्व क्रिकेटर के साथ-साथ और भी कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल थीं. इन सभी से मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने इनसे कई तरह के मुद्दों पर उनके विचार जाने. जानकारी के लिए बता दें इस दौरान प्रधानंत्री मोदी के साथ साउथ के सुपरस्टार यश, ऋषभ शेट्टी और निर्माता अश्विनी पुनीत राजकुमार भी मौजूद रहे थे.

इन मशहूर हस्तियों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कन्नड़ अभिनेता यश और ऋषभ शेट्टी, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ तथा वेंकटेश प्रसाद समेत कुछ अन्य मशहूर हस्तियों से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, एयरो इंडिया के 14वें संस्करण के उद्घाटन में भाग लेने के लिए मोदी के यहां पहुंचने के बाद कल यहां राजभवन में आयोजित रात्रिभोज बैठक में यह मुलाकात हुई. उन्होंने बताया कि मोदी ने अभिनेताओं से कहा कि दक्षिणी राज्यों के फिल्म उद्योगों ने भारत की संस्कृति का अपने कार्य के जरिये काफी प्रचार-प्रसार किया है.

Also Read: कांग्रेस और वाम दल को सत्ता की भूख, PM Modi ने किया अगरतला में रोड शो, कहा- त्रिपुरा को दोनों कर देंगे बर्बाद
महिलाओं की भागीदारी को किया प्रोत्साहित

प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से इस बात की सराहना की कि किस तरह से इसने महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया है. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत वाले क्षेत्रों में फिल्म से जुड़े पाठ्यक्रम मुहैया करने के लिए आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों) का उपयोग करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों से भी अवगत कराया जिनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किये जा रहे प्रयास भी शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि स्टार्टअप जगत के बारे में चर्चा इस विषय पर केंद्रित रही कि इसे और अधिक सहयोग कैसे प्रदान किया जाए और भारत में नवोन्मेष के माहौल को किस तरह से विकसित किया जाए.

कई विषयों पर हुई चर्चा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने मोदी और यश, शेट्टी, दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार और “अय्यो श्रद्धा” के नाम से मशहूर हास्य कलाकार श्रद्धा की एक तस्वीर ट्वीट की. भाजपा ने तस्वीर के साथ किए गए ट्वीट में कहा- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में कर्नाटक फिल्म जगत के दिग्गजों से मुलाकात की. उन्होंने उनसे संस्कृति और नए भारत एवं कर्नाटक की प्रगति में उनके योगदान के बारे में चर्चा की. इसके साथ ही क्रिकेटर मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, एथर एनर्जी के सह-संस्थापक एवं सीईओ तरुण मेहता और ज़ेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ सहित अन्य हस्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. सूत्रों के मुताबिक, कन्नड़ भाषा, संस्कृति, सिनेमा, थियेटर, फिल्म उद्योग, खेल, खेलों के लिए बुनियादी ढांचा, युवा सशक्तीकरण, प्रतिभा और कारोबार के अवसरों सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई.

Also Read: Delhi: महरौली में अतिक्रमण के खिलाफ DDA का अभियान चौथे दिन भी जारी, विरोध में उतरे लोग, पुलिस से भी झड़प
ट्वीट कर दी प्रधानमंत्री से मिलने की सूचना

कुंबले ने ट्वीट किया- हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से कल बेंगलुरु में राजभवन में अपने क्रिकेट सहयोगियों के साथ मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है. हम अपनी बातचीत को संजोएंगे. धन्यवाद पीएमओ इंडिया. वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट में कहा- कल राजभवन, बेंगलुरु में अपने क्रिकेट सहयोगियों के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने भारत में खेल के बुनियादी ढांचे, ओलंपिक और खेल संस्कृति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. श्रद्धा ने ट्वीट किया- नमस्कार, हां, मैंने हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात की. मेरे लिए उनका पहला शब्द था ‘अय्यो!’ धन्यवाद पीएमओ इंडिया. प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक को “अद्भुत” करार देते हुए, मेहता ने एक ट्वीट में कहा- उन्हें बैटरी विनिर्माण, विकसित ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं और निश्चित रूप से, भारत के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में गहरी समझ है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें