15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News: सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा – भाई को भाजपा में शामिल करने के लिए मिली थी धमकी

विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई को भाजपा में शामिल करने के लिए धमकी दी गई थी.

कोलकाता. बालीगंज में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की छापेमारी का मुद्दा सोमवार को राज्य विधानसभा में उठा. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा किया कि उनकी पार्टी के नेताओं को केंद्रीय जांच एजेंसियों का डर दिखाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनके भाई व भाभी को भी भाजपा ने पार्टी में शामिल होने के लिए धमकी दी थी.

धमकी के बाद भी मेरे भाई बीजेपी में नहीं गए

हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे भाई और भाभी को धमकाया गया था और उनको जबरन भाजपा में शामिल कराने की साजिश रची गयी थी. लेकिन वे नहीं गये, क्योंकि, वे जानते हैं कि इससे दीदी नाराज होंगी. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाई व भाभी के भाजपा में शामिल नहीं होने के कारण उनको निशाना बनाया जा रहा है. सुश्री बनर्जी की टिप्पणी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोलकाता की एक कंपनी के परिसरों से 1.4 करोड़ रुपये नकद जब्त करने की पृष्ठभूमि में आयी है.

विपक्ष ने लगाया मंजीत ग्रेवाल पर गंभीर आरोप

इडी के सूत्रों का दावा है कि एक ‘प्रभावशाली’ नेता मंजीत सिंह ग्रेवाल के जरिये कोयला तस्करी के कालेधन को सफेद करने की कोशिश की जा रही थी. उल्लेखनीय है कि कि कोयला तस्करी मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बालीगंज स्थित एक निजी कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा था. वहां से 1.40 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये थे. जांच के दौरान इडी को मंजीत सिंह ग्रेवाल नाम के शख्स के बारे में पता चला है.गौरतलब है कि इसे लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि प्रभावशाली नेता के पास आय से अधिक संपत्ति है.

ममता बनर्जी ने दिया आरोपों पर जवाब

विपक्षी दल के नेता के आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में जवाबी भाषण दिया. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा में शुभेंदु अधिकारी के साथ मंजीत का फोटो दिखाया. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों में भी जाती हूं. मेरी तस्वीर दिखायी जा रही है.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘भाजपा कोयले की बात कर रही है. कोल इंडिया किसके अधीन है? इडी, सीबीआइ सब दिखा रहे हैं.’

मुख्यमंत्री ने शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बगैर कहा कि इडी व सीबीआइ इस बात की भी जांच करे. जो लोग यह आरोप लगा रहे हैं, उनके पास कितनी संपत्ति है. कितना पेट्रोल पंप, कितना जहाज और क्या-क्या है. मुख्यमंत्री ने आगे कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा करने पर ही वाशिंग मशीन में सारे पाप धुल जायेंगे और तृणमूल कांग्रेस करना आंख का कांटा बन जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें