अंधविश्वास फैलाने और पर्चा लिखकर भक्तों पर चत्कार करने को लेकर विवादों में आये बागेश्वार धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को बागेश्वर धाम का दौरा किया और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की.
महाराज जी ने मुझे आशीर्वाद दिया: कमलनाथ
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, मैंने छिंदवाड़ा में 101 फीट से अधिक ऊंचाई का हनुमान मंदिर बनवाया है. आज मैं यहां भगवान हनुमान की पूजा करने आया हूं. उन्होंने कहा, महाराज जी सभी को आशीर्वाद देते हैं और मुझे भी आशीर्वाद दिया. इस दौरे उन्होंने शिवराज सिंह चौहाण सरकार पर तगड़ा हमला किया. कमलनाथ ने कहा, आज मध्य प्रदेश में जो चुनौतियां हैं , आइए हम इन सभी का सामना करें. एक साथ कई चुनौतियां हैं.
धीरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर क्या बोले कमलनाथ
धीरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है. बाबासाहेब डॉ भीम राव अंबेडकर ने संविधान बनाया. यह भारत का संविधान है.
Also Read: Kanpur: स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस के बाद धीरेंद्र शास्त्री पर साधा निशाना, बताया पाखंडी
MP: Former CM Kamal Nath visits Bageshwar Dham, meets Pt Dhirendra Shastri
Read @ANI Story | https://t.co/bTeHQQqE5a#KamalNath #BageshwarDham #Congress pic.twitter.com/Kbv6XNiHOH
— ANI Digital (@ani_digital) February 13, 2023
हिंदू राष्ट्र निर्माण को लेकर बागेश्वर धाम में महायज्ञ
मालूम हो हिंदू राष्ट्र निर्माण को लेकर बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से 18 फरवरी तक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी 18 फरवरी को बागेश्वर धाम जाएंगे.
क्यों विवादों में हैं धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सबसे पहले उस समय विवादों में आये जब उन्होंने 18 जनवरी को रायपुर में धर्मांतरण को लेकर बयान दिया था. उन्होंने उस समय कहा था कि जहां-जहां धर्मांतरण हो रहा है वो वहां रामकथा सुनाने जा रहे हैं. शास्त्री के इस बयान के बाद राजनीति भी शुरू हो गयी, तो उनके खिलाफ अंध विश्वास भी फैलाने का आरोप लगने लगा. धीरेंद्र शास्त्री पर अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है. समिति ने बाबा पर जादू-टोना और अंधश्रद्धा फैलाने का आरोप लगाया. समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने कहा, दिव्य दरबार और प्रेत दरबार के नाम पर धीरेंद्र शास्त्री जादू-टोना को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने बाबा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, धर्म के नाम पर धीरेंद्र शास्त्री लोगों को लूटने की कोशिश में लगे हैं.