21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में महिला की हत्या, डॉक्टर पति को चाकुओं से किया घायल, दवा लेने के बहाने आधी रात को घुसे थे बदमाश

मंगलवार सुबह घर के अन्य लोगों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एडीजी पीसी मीना, एसएसपी/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया समेत तमाम अफसर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए.

मुहम्मद साजिद/Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां के डॉ.फारुख आलम के घर में करीब 1.30 बजे दबा लेने के बहाने बदमाश घुस गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी. डॉक्टर की पत्नी नसरीन (25 वर्ष) ने बदमाशों का विरोध किया. जिसके चलते बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी. इसके साथ ही पत्नी को बचाने आएं डॉ.फारुख आलम को चाकुओं से गोद दिया.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

मंगलवार सुबह घर के अन्य लोगों को घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एडीजी पीसी मीना, एसएसपी/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया समेत तमाम अफसर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए. पुलिस की टीम जांच को लगा दी गई हैं. घायल डॉक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. घटना के बाद गांव में काफी भीड़ लग गई है.

ससुराल में रह रहा था परिवार

पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की शादी अलीगंज निवासी डॉक्टर फारुख आलम के साथ कुछ वर्ष पूर्व हुई थी. मगर, वह कुछ समय पहले ससुराल में आकर रहने लगे थे, लेकिन घटना के दौरान ससुराल में अन्य लोगों को कोई जानकारी नहीं हुई. इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Also Read: कानपुर देहात: मां-बेटी के जिंदा जलने का मामला, मंत्री प्रतिभा शुक्ला बोलीं महिला कल्याण में मेरा होना बेकार…

पुलिस को दी तहरीर

मृतक के परिजनों की तरफ से पुलिस को बदमाशों के दवा लेने के बहाने घर में घुसकर नसरीन की हत्या, और लूटपाट की तहरीर दी है. पुलिस जांच में जुटी है.

घर में बिखरा है सामान

पुलिस की जांच के दौरान घटना के बाद घर का सामान काफी बिखरा मिला है. इससे लूटपाट की आशंका जताई जा रही है.

सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल लोकेशन की तलाश

पुलिस घटना के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी है. इसके साथ ही रास्ते के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों को तलाश किया जा रहा है.

तस्करों को लेकर चर्चा में बिथरी

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में पिछले कई दिन से पशु तस्करी की घटनाओं को लेकर काफी चर्चा में है. यहां कई दिन से अवशेष मिल रहे थे. जिसके चलते इंस्पेक्टर बिथरी को सस्पेंड कर दिया गया है.

Also Read: कानपुर देहात: जमीन से कब्जा हटाने के दौरान मां-बेटी जिंदा जले, प्रशासन-पुलिस टीम के सामने हुआ हादसा, लगे आरोप

वर्जन

एसएसपी/डीआईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि डाक्टर फारूख आलम के घर में देर रात कुछ लोग दवा लेने की बात कहकर घर में घुस आएं. उन्होंने अलमारी की चाबियां मांगी. घर का सामान बिखरा है. घायल डॉक्टर ने बताया विरोध करने पर टेबल पर रखे चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. महिला की मौत हो गई है. घटना की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें