13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India-Airbus Partnership: एयरबस कंपनी से 250 विमान खरीदेगी एयर इंडिया, टाटा समूह का बड़ा ऐलान

न्यू एयर इंडिया-एयरबस के बीच आज समझौता हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े. पीएम मोदी ने कहा, मैं एयर इंडिया-एयरबस को इस लैंडमार्क समझौता के लिए बधाई देता हूं.

एयरबेस और एयर इंडिया के बीच आज एक बड़ी डील हुई है. जिसमें बताया जा रहा है कि एयर इंडिया फ्रांस की कंपनी एयरबेस से 250 विमान खरीदेगी. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी. ऑनलाइन’ बैठक में चंद्रशेखरन ने कहा कि इन विमानों की खरीद के लिए एयरबस के साथ आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इस बैठक में अन्य लोगों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों भी मौजूद थे.

एयर इंडिया-एयरबस में हुआ समझौता, पीएम मोदी ने दी बधाई

न्यू एयर इंडिया-एयरबस के बीच आज समझौता हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े. पीएम मोदी ने कहा, मैं एयर इंडिया-एयरबस को इस लैंडमार्क समझौता के लिए बधाई देता हूं. इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए मेरी मित्र इमैनुएल मैक्रॉन को मैं विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं। यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहरे संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन की सफलताओं को भी दर्शाती है.

लंबी दूरी की उड़ानों के लिए होगी बड़े आकार के विमानों का इस्तेमाल

एयरबेस के साथ डील के बाद टाटा समूह ने जानकारी देते हुए बताया, बड़े आकार के विमान का इस्तेमाल लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा. मालूम हो टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था.

15 साल में 2,000 से अधिक विमानों की होगी जरूरत : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा, भारतीय विमानन क्षेत्र को अगले 15 साल में 2,000 से अधिक विमानों की जरूरत होगी. उन्होंने आगे कहा, भारत इस क्षेत्र में विमानन क्षेत्र के लिए रखरखाव व मरम्मत का केंद्र (हब) बन सकता है. पिछले 8 वर्षों में भारत में एयरपोर्ट की संख्या 74 से बढ़कर 147 हो गई है. हमारी क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के माध्यम से देश के सुदूर हिस्से भी हवाई संपर्क से जुड़ रहे हैं, जिससे लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें