त्रिपुरा का रुद्रसागर झील जितना विख्यात है उतना ही आकर्षण का केन्द्र है उस झील पर बना नीर महल. जी हां.. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में दशकों पहले बना नीर महल आज भी अपनी सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. पहले यहां सैलानियों का आना कम ही हो पाता था, लेकिन अपनी खूबसूरती के लिए यह काफी विख्यात है. हालांकि हाल के कुछ सालों में इसे देखते देश विदेश से काफी सैलानी आने लगे हैं.
1930 में हुआ था महला का निर्माण: नीरमहल त्रिपुरा के रुद्रसागर झील पर बना है. पानी के मध्य स्थित यह सुंदर महल काफी मनमोहक है. इसे देखने आने वाले इसकी सुंदरता को देखते रह जाते हैं. पानी के ऊपर बना नीर महल देखने से किसी किले के समान दिखाई देता है. इसका निर्माण 1930 में हुआ था. इसे बनाने में 8 साल का समय लगा था. दरअसल, गर्मी से बचने के लिए इसका निर्माण किया गया था. भीषण गर्मी से बचने के लिए राजपरिवार के लोग यहां रहते थे.
बिक्रम किशोर देबबर्मण ने बनवाया था नीर महल: नीर महल की खूबसूरती पूरी दुनिया में विख्यात है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं. झील के बीच इसका निर्माण राजा बिक्रम किशोर देबबर्मण ने 1930 में कराया था. सबसे बड़ी बात की जितना सुंदर यह महल है इसे बनाया भी उतने ही बेहतरीन तरीके से गया है. इसकी निर्माण बलुआ पत्थर और संगमरमर से हुआ है.
भव्य गुंबद और टॉवर बढ़ाते हैं खूबसूरती: पानी में बने इस महल के टावर, बालकनी, पुल, गुंबद और पवेलियन इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं. पानी के बीच में बने होने के कारण खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. महल के चारों ओर रंग बिरंगे फूल लोगों को आकर्षित करते हैं. यह खूबसूरत और भव्य महल किसी किले से कम नहीं है. इस महल को मुगल और हिंदू स्थापत्य कला और डिजाइन से बनाया गया है. जो इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं. अगर आप भी त्रिपुरा जाएं तो इस महल को देखना ना भूलें.